Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 30 रुपये के लिए दोस्तों ने की छात्र की हत्या, वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी

30 रुपये के लिए दोस्तों ने की छात्र की हत्या, वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि 11वीं में पढ़ने वाले छात्र की उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 30, 2023 11:23 IST, Updated : Sep 30, 2023 11:26 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दोस्तों ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की हत्या कर दी। पैसों के लेनदेन को लेकर दोस्तों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दोस्तों ने इस घटना को अंजाम दिया और छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। 

17 साल का था छात्र

बड़ौत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेश कुमार सिंह ने बताया कि केएचआर इंटर कॉलेज के 17 वर्षीय छात्र रितिक की शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे हत्या कर दी गई। देवेश कुमार सिंह के मुताबिक, छात्र की हत्या की शुरुआती जांच में 30 रुपये के विवाद का मामला सामने आया है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे रितिक का गांव के ही तीन युवकों से 30 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने मिलकर रितिक की गला दबाकर हत्या कर दी।

तीन के खिलाफ हत्या की तहरीर

देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने विकास, राजीव समेत तीन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। सिंह के मुताबिक, हत्या कैसे की गई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा। उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- PTI इनपुट के साथ

Mumbai Covid Centre Scam: ED ने चार्जशीट में कहा- सुजीत पाटकर की है घोटाले में मुख्य भूमिका, संजय राउत के हैं करीबी

"वोट देना है दो, नहीं देना मत दो", नितिन गडकरी बोले- राजनीति में झूठ बोलने की जरूरत नहीं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement