Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य शूटर बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की था फिराक में, 4 अन्य भी पकड़े गए

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य शूटर बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की था फिराक में, 4 अन्य भी पकड़े गए

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में ये गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से की गई है। आरोपी शूटर नेपाल भागने की फिराक में था। यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 10, 2024 21:02 IST, Updated : Nov 10, 2024 22:23 IST
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी
Image Source : INDIA TV बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। मुंबई पुलिस, मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी STF की टीम इस मामले में संयुक्त कार्रवाई कर रही है। यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्‍त टीम ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में कथित मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही चार अन्य को भी बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है। रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। 

नेपाल भाग रहा था आरोपी

यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था व एसटीएफ) अमिताभ यश ने रविवार को बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्‍याकांड में शूटर शिवकुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश व मुंबई अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है। यश ने बताया कि आरोपी शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था। 

चार अन्य आरोपी भी पकड़े  गए

एडीजी यश ने बताया कि शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। 

ये आरोपी भी गिरफ्तार

Image Source : INDIA TV
ये आरोपी भी गिरफ्तार

लाया जा रहा मुंबई

इस बीच, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि उन्होंने सिद्दीकी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश से शूटर और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को मुंबई लाया जा रहा है। 

इन गांवों के रहने वालों हैं आरोपी

बहराइच की पुलिस अधीक्षक (SP) वृंदा शुक्ला ने 13 अक्टूबर को बताया था कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से दो आरोपी धर्मराज कश्यप (19) व शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम (20) बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव के रहने वाले हैं। 

12 अक्टूबर को की गई हत्या

बता दें कि 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर 12 अक्टूबर की रात को 3 लोगों ने गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इनपुट- बच्चे भारती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement