Friday, April 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में भगदड़ पर बाबा रामदेव बोले- सभी भक्तों को धैर्य रखने की जरूरत, निकटतम घाट पर करें स्नान

महाकुंभ में भगदड़ पर बाबा रामदेव बोले- सभी भक्तों को धैर्य रखने की जरूरत, निकटतम घाट पर करें स्नान

मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ क्षेत्र में आज भगदड़ देखने को मिली। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। इसे लेकर अब बाबा रामदेव ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 29, 2025 10:20 IST, Updated : Jan 29, 2025 10:20 IST
Baba Ramdev said on the stampede in Maha Kumbh all devotees need to be patient take bath at the near
Image Source : PTI बाबा रामदेव

प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। मौनी अमावस्या को अमृत स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में जुट चुके हैं। इस बीच प्रयागराज में हुई भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। इस बीच योग गरु बाबा रामदेव ने अमृत स्नान को लेकर कहा, "यह सनातन का अमृत काल है। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान जो लोग यहां हैं, उन्हें मौन रहना चाहिए और ध्यान, प्रार्थना और भजन में लीन होना चाहिए। उन्हें अपने दिल में कृतज्ञता रखनी चाहिए।"

बाबा रामदेव ने क्या कहा?

बाबा रामदेव ने कहा कि जब इस तरह की भीड़ होती है, तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। अगर हर कोई सावधान रहेगा, तो सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहेगा। यहां आने वाले सभी भक्तों को धैर्य रखने की जरूरत है। धर्म की पहली विशेषता धैर्य है। भले ही हर कोई संगम जाना चाहता हो, लेकिन यह व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है, इसलिए आप जहां भी हों, अपने निकटतम घाट पर जा सकते हैं क्योंकि संगम से पानी का प्रवाह प्रयागराज के हर घाट तक जरूर पहुंचेगा।"

सीएम योगी ने बताया क्यों मची भगदड़

बता दें कि इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में हुई भगदड़ पर संबोधित किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ में फिलहाल 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। सीएम योगी ने बताया कि अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेट्स टूटने के कारण हादसा हुआ जिसमें कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाकर उनके लिए उपचार आदि की व्यवस्था की गई है। बता दें कि इस हादसे के बाद अखाड़ों ने स्नान करने से मना कर दिया था। हालांकि अब अखाड़ा परिषद ने स्नान करने को तैयार हो गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement