Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मंच से बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का शायराना अंदाज-'लत लगी हिन्दू गिरी की, अब तो नशा सरेआम होगा'

मंच से बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का शायराना अंदाज-'लत लगी हिन्दू गिरी की, अब तो नशा सरेआम होगा'

ग्रेटर नोएडा में प्रवचन करने पहुंचे बाबा बागेश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का शायराना अंदाज सबको पसंद आ रहा है। बाबा बागेश्वर ने सनातन धर्म की वकालत करते हुए कहा कि लत लगी हिंदूगिरी की अब तो नशा सरेआम होगा।

Reported By : Sanjay Kumar Sah Edited By : Kajal Kumari Published on: July 10, 2023 23:27 IST
baba bageshwar in noida- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मंच से बाबा बागेश्वर का शायराना अंदाज

नोएडा: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल दिल्ली-एनसीआर में दरबार लगा रहे हैं। बाबा बागेश्वर की श्रीमद भागवत कथा का आरंभ सोमवार से ग्रेटर नोएडा हुआ है। बाबा बागेश्वर एक हफ्ते के लिए ग्रेटर नोएडा में भक्तों के बीच रहेंगे और इस दौरान दिव्य दरबार का आयोजन होगा। बता दें कि बाबा बागेश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में श्रद्धालु अपनी समस्याएं और प्रश्न लेकर पहुंचते हैं। इस दौरान पर्ची निकाली जाती है और भक्तों की परेशानी हल की जाती है।

मंच से बाबा का शायराना अंदाज

मंच से  धीरेन्द्र शास्त्री (बागेश्वर बाबा) ने कहा कि -लत हिन्दू गिरी की लगी , अब  नशा सरेआम होगा। भारत की सबसे बड़ी कथा ग्रेटर नोएडा में हो रही है और ये इतिहास बन गया है। बाबा ने कहा कि धड़कन साथी हो जाती है, आंखे प्यासी हो जाती हैं। भारत मे सनातन का झंडा फहराते रहना है। सनातन भारत में अब जाग गया है। अब लग रहा है कि सनातन सुरक्षित है और हमारी बेटियों की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है I  

बाबा ने कहा कि-बच्चों को स्कूली पढ़ाई के साथ सनातन संस्कृति की पढ़ाई जरूरी है। जो जन्म लेता है वो मरेगा, जितने मजहब हैं सबकी जन्म तिथि है तो एक दिन मरना सबको है और बस सनातन ही ऐसा है कि जन्म की कोई तिथि नहीं है इसलिए सिर्फ सनातन ही रहेगा I

16 जुलाई तक चलेगी श्रीमद भागवत कथा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आज से यानी 10 जुलाई से शुरु हो रहा है। कथा 16 जुलाई तक चलेगी। 12 जुलाई को बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement