Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजमगढ़ में पुलिस टीम से हुई मारपीट, जमीन विवाद को लेकर गई थी आरोपी के घर; देखें VIDEO

आजमगढ़ में पुलिस टीम से हुई मारपीट, जमीन विवाद को लेकर गई थी आरोपी के घर; देखें VIDEO

यूपी पुलिस के साथ आजमगढ़ में एक परिवार के कुछ सदस्यों ने मारपीट कर दी है। बताया गया कि पुलिस टीम किसी जमीन विवाद को लेकर जांच के लिए आरोपी के घर गई थी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 06, 2024 15:31 IST, Updated : Dec 06, 2024 15:31 IST
मारपीट करता आरोपी
Image Source : SCREENGRAB मारपीट करता आरोपी

यूपी के आजमगढ़ जिले एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित छतवारा गांव के कलंदरपुर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक प्रार्थना पत्र की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर घर वालों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी के कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस ने इस पूरे मामले में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है जिसमें दो को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

जमीन विवाद से जुड़े मामले में गई थी टीम

मिली जानकारी के मुताबिक, सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा स्थित कलंदरपुर गांव में थाने के पुलिस एक जमीन के विवाद से संबंधित मिले प्रार्थना पत्र की जांच करने पहुंची थी। पुलिस वालों ने आरोपी के घर पर पहले खूब आवाज लगाई, लेकिन घर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने घर का पर्दा हटाकर घर के सदस्यों को पुकारा तो घर वाले नाराज हो गए और पुलिस टीम से बदतमीजी करने लगे और उनपर हमला बोल दिया। इस पूरे प्रकरण में किसी तरह पुलिस मौके की नजाकत को देखते हुए शांत रहे।

5 लोगों पर दर्ज हुआ मामला

बाद में जब मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमे दो लोगों की गिरफ्तारी भी पुलिस टीम द्वारा की जा चुकी है। वहीं, वीडियो में कुछ लोग पुलिस पर किसी महिला पर हाथ डालने की बात कह रहे हैं। हालांकि सच जांच के बाद सामने आएगा। 

एसपी सिटी ने दी ये जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि आरोपियों पर अपराध संख्या 466/24 अंतर्गत धारा 3/5 115/2,352 351/2,331,332 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और इस पूरे प्रकरण में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है तथा तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।

(इनपुट- रवि सिंह)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement