समाजवादी पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर सामने आई है। आजमगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक को बोलने से रोक दिया गया। इसके बाद विधायक जी भड़क गए। उन्होंने पूछा कि क्या मुसलमान होने के कारण उन्हें नहीं बोलने दिया जा रहा है। इसके बाद समाजवादी के नेता और कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। हालांकि, कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी नेता इस घटना को भूल भी गए। जब नफीस अहमद से इस बारे में सवाल किया गया तो वह पूरी तरह पलट गए। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है। अब समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में हुए विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस विवाद का वीडियो बनाने वाले पत्रकार को भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धमकाया। वायरल वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि सपा का कोई नेता पत्रकार से पूछता है कि तेरी हिम्मत कैसे हुई।
संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में बवाल
मामला आजमगढ़ का है। यहां नेहरू हाल में समाजवादी पार्टी का संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव थे। कार्यक्रम के दौरान जब गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद बोलने के लिए आगे आए तभी सामने कुर्सी पर बैठे मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के एक सपा नेता ने नफीस को बोलने से रोक दिया। उनका कहना था कि हम लोग धर्मेंद्र यादव की बात सुनने के लिए आए हैं। इस पर विधायक ने कहा कि मुसलमानों को भी बोलने का अधिकार है, लेकिन उनके अधिकार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
कॉलर पकड़ कर मोबाइल छीना
विधायक की बात सुनने के बाद कुछ लोगों ने विरोध करने वाले सपा नेता को नेहरू हाल से बाहर कर दिया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इस बीच सपा विधायक डॉ संग्राम यादव मौके पर आकर बीच बचाव किये। हालांकि कार्यक्रम के बाद बाहर आए विधायक नफीस अहमद ने घटना से इनकार किया। पूरे घटनाक्रम का एक पत्रकार ने अपने मोबाइल पर वीडियो बना लिया। वीडियो बनाते हुए देख सपाई पत्रकार पर टूट पड़े। पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि मेरा कालर पड़कर मोबाइल छीन लिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित पत्रकार ने शहर कोतवाली में समाजवादी पार्टी से जुड़े दो पदाधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है।
(आजमगढ़ से रवि सिंह की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
VIDEO: कानपुर में ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, बस से शहर लाए गए यात्री
कोलकाता रेप-मर्डर केस: आज बंद रहेंगे देश भर के अस्पताल, 24 घंटों के लिए डॉक्टरों की हड़ताल