Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या रेप केस में सीएम योगी का बड़ा एक्शन, दो पुलिस वाले सस्पेंड, आरोपी की संपत्तियों की जांच शुरू

अयोध्या रेप केस में सीएम योगी का बड़ा एक्शन, दो पुलिस वाले सस्पेंड, आरोपी की संपत्तियों की जांच शुरू

अयोध्या के भदरसा में नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। दो पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम योगी ने शुक्रवार को ही पीड़िता की मां से मुलाकात की थी।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: August 02, 2024 20:03 IST
अयोध्या रेप केस में सीएम योगी ने की कार्रवाई। - India TV Hindi
Image Source : PTI अयोध्या रेप केस में सीएम योगी ने की कार्रवाई।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार को ही अयोध्या रेप पीड़िता की मां से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। अब इस पूरे मामले में दो पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, रेप के मुख्य आरोपी मोइद की संपत्तियों की भी जांच शुरू कर दी गई है। आइए जानते हैं कि अयोध्या रेप केस में अब तक क्या नए अपडेट सामने आए हैं।

दो पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया

अयोध्या के भदरसा में हुए रेप कांड में बड़ी कार्रवाई की गई है। पीड़ित किशोरी की मां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद से ही कार्रवाई तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस वालों पर ये एक्शन त्वरित कार्रवाई न करने और मुकदमा दर्ज करने में देरी के कारण की गई है। नाबालिग लड़की की मां ने मुख्यमंत्री योगी से इस बारे में शिकायत की थी। 

मुख्य आरोपी मोइद पर भी एक्शन

अयोध्या के भदरसा में नाबालिग बच्ची से रेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोइद खान पर भी एक्शन तेज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक,  मोइद की संपत्तियों की भी जांच शुरू कर दी गई है। राजस्व विभाग ने उसकी जमीन की पैमाईश शुरू की है। मोइद पर तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का आरोप लगा हुआ है। 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, अयोध्या रेप केस की पीड़िता के पिता नहीं है। उसकी मां और बहने मजदूरी से मिले पैसे से घर का गुजारा चलाती हैं। आरोप है कि ढाई महीने पहले पीड़िता मजदूरी कर घर लौट रही थी। इसी वक्त सपा नेता मोइद खान की बेकरी में काम करने वाला राजू खान उसके पास आया और कहा मोइद तुम्हें बुला रहे हैं। जब पीड़िता वहां पहुंची तो मोइद खान ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, राजू ने मोबाइल से वीडियो बनाया। इसके बाद राजू ने भी पीड़िता संग दुष्कर्म किया। इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया और लगातार पीड़िता के साथ यह दोनों रेप करते रहे। 

ये भी पढ़ें- अयोध्या गैंगरेप पीड़िता की मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा नेताओं को बताया महिला सुरक्षा के लिए खतरा


अयोध्या के सांसद नाबालिग लड़की से बलात्कार मामले पर कुछ नहीं बोलेंगे? सवाल पूछा तो बोलने लगे इंग्लिश; देखें VIDEO

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement