Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या: राम मंदिर परिसर में तैनात जवान के सिर में लगी गोली, हुई मौत; मचा हड़कंप

अयोध्या: राम मंदिर परिसर में तैनात जवान के सिर में लगी गोली, हुई मौत; मचा हड़कंप

अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राम मंदिर परिसर में तैनात एक जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई है, जिस कारण उसकी मौत हो गई है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: June 19, 2024 13:19 IST
राम मंदिर परिसर में...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV राम मंदिर परिसर में तैनात जवान के सिर में लगी गोली

राम जन्मभूमि परिसर में एसएसएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में एसएसएफ के जवान को गोली लगी है, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। एसएसएफ जवान राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात था। हालांकि गोली किस कारण लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों ने उसे पहुंचाया अस्पताल। जहां से ट्रामा सेंटर किया गया है रेफर किया गया और ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

सुबह लगी गोली

जानकारी के मुताबिक, जवान को सुबह 5 बजे की करीब गोली लगी है। राममंदिर से महज 150 मीटर की दूरी पर ये घटना हुई है। राम जन्म भूमि की सुरक्षा में एसएसएफ जवान तैनात था। जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा बताया जा रहा है। शत्रुघ्न विश्वकर्मा 2019 बैच का था। वह अंबेडकरनगर के थाना सम्मनपुर के गांव कजपुरा का रहने वाला था। विश्कर्मा पीएसी से एसएसएफ में तैनात था। बता दें कि एसएसएफ फोर्स को मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित किया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जवान के सिर में सामने से गोली कैसे लगी? वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी चीजें साफ हो पाएगी। वहीं, साथियों ने कहा कि घटना से कुछ समय पहले शत्रुघ्न मोबाइल देख रहा था। पुलिस ने मृतक जवान के परिवारजनों को इसकी सूचना दे दी है। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

(इनपुट- अरविंद)

ये भी पढ़ें:

मंदिर-मस्जिद और 1800 मकान सब टूटे, कुकरैल नदी की जमीन पर बने अवैध निर्माणों पर चला बाबा का बुलडोजर; देखें वीडियो

VIDEO: नायब तहसीलदार की परिवार के सामने बेइज्जती! लाल-नीली बत्ती लगाकर चलना पड़ा भारी, कटा चालान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement