
अयोध्या: अयोध्या स्थित राम मंदिर देश और दुनिया के भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है और यहां हर समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। इस बीच खबर मिली है कि राम मंदिर परिसर में 2 नई प्रतिमाएं लगने जा रही हैं। श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने ये जानकारी दी है।
किसकी लगेंगी प्रतिमाएं?
नृपेंद्र मिश्रा ने 23 मार्च को ट्रस्टी और इंजीनियरों की टीम के साथ राम मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। समिति ने ही मंदिर परिसर में 2 खास प्रतिमाओं को लगाने का फैसला किया है। इसमें एक मूर्ति जटायू की है और दूसरी मूर्ति गिलहरी की है। जटायु की मूर्ति को कुबेर टीले में स्थापित कर दिया गया है। वहीं गिलहरी की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।
नृपेंद्र मिश्रा का सामने आया बयान
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, 'जो भी मंदिर के भवन निर्माण हो रहे हैं, उनके बारे में मौके पर देखा गया और जैसा आप जानते हैं कि साल 2025 में मंदिर और मंदिर परिसर के जो भी निर्माण कार्य, निर्माण समिति की जिम्मेदारी है, उसको पूर्ण करने का लक्ष्य है। सभी भवन जो निर्माणाधीन हैं, वह अपने अंतिम चरण में हैं। मंदिर का निर्माण, जिसमें शिखर भी सम्मलित है, पूरी आशा है कि अप्रैल में पूरा हो जाएगा। सप्त मंदिर के बारे में भी अनुमान है कि वह भी काम पूरा हो जाएगा और वहां पर मूर्ति स्थापित हो जाएगी।'
हालही में सीएम योगी ने किया था राम मंदिर का दौरा
हालही में सीएम योगी ने अयोध्या में कहा था कि मेरी 3 पीढ़ियां श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थी, हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं। अगर राम मंदिर के लिए मुझे सत्ता गंवानी पड़ेगी, तो भी कोई समस्या नहीं है। सीएम योगी ने अयोध्या का दौरा किया था, इस दौरान वे राम मंदिर गए और रामलला के दर्शन किए और प्रभु राम की पूजा-अर्चना की। सीएम का यह दौरा करीबन 5 घंटे का था।