Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'औरंगजेब के वंशज रिक्शा चला रहे, ईश्वर की दुर्गति नहीं की होती तो ये दिन नहीं देखते', अयोध्या में CM योगी का बड़ा बयान

'औरंगजेब के वंशज रिक्शा चला रहे, ईश्वर की दुर्गति नहीं की होती तो ये दिन नहीं देखते', अयोध्या में CM योगी का बड़ा बयान

योगी आदित्यनाथ ने का कि अगर दुनिया में मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई दूसरा धर्म ऐसा नहीं है, जो वसुधैव कुटुंबकम की बात कहता है और पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Shakti Singh Published : Dec 20, 2024 14:08 IST, Updated : Dec 20, 2024 14:08 IST
Yogi Adityanath
Image Source : PTI योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरंगजेब ने ईश्वर की दुर्गति की थी। इसी वजह से उसके वंशज कोलकाता में रिक्शा चलाते पाए गए। अगर औरंगजेब ने ऐसा नहीं किया होता तो आज उसके वंशजों की हालत बेहतर होती। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर विश्व मानव सभ्यता को बचाना है तो सनातन का सम्मान करना होगा। हमारे ऋषि मनीषियों ने हजारों वर्ष पहले वसुधैव कुटुम्बकम की बात कही। 

सीएम योगी ने कहा "दुनिया के अंदर सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है, जिसने हर मजहब को विपत्ति के समय शरण दिया है, लेकिन कभी हिंदुओ के साथ ऐसा हुआ क्या?? क्या हुआ बांग्लादेश में, उससे पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान में क्या हुआ था?"

काशी और अयोध्या के साथ संभल का जिक्र

योगी आदित्यनाथ ने काशी और अयोध्या के साथ संभल का जिक्र करते हुए कहा "कभी काशी विश्वनाथ धाम, कभी अयोध्या में, कभी संभल में कल्कि अवतार की हरिहर भूमि, कभी भोजपुर में। हर समय हिंदुओ के मंदिरों को तोड़ा गया। पता चला कि औरंगजेब के खानदान का व्यक्ति कोलकाता के पास रिक्शा चला रहा था। कभी उसने ईश्वर की दुर्गति नही की होती तो उसकी औलादों को ये दिन न देखना पड़ता।"

काशी के साथ संभल का जिक्र क्यों?

योगी आदित्याथ सहित अन्य नेता अयोध्या के साथ काशी और मथुरा का जिक्र करते रहे हैं। काशी और मथुरा दोनों जगह मंदिर और मस्जिद को लेकर विवाद है। हालांकि, संभल का जिक्र अब तक नहीं होता था। पिछले महीने स्थानीय अदालत के आदेश पर एएसआई की टीम सर्वे करने मस्जिद पहुंची थी। इस दौरान उग्र भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस झड़प के बाद प्रशासन सख्त हुआ और आरोपियों पर कार्रवाई शुरू हुई। बिजली चोरी की जांच के बीच पुराना मंदिर मिला, जो 46 साल से बंद था। इस मंदिर के पास खुदाई में कुआं मिला और कुएं में मूर्तियां भी मिलीं। इसके बाद से संभल भी चर्चा में आ गया है। हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल में भी मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी और जिस जगह पर मस्जिद बनी है, वहां पूजा करने का अधिकार हिंदुओं का है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement