Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. औरेया में सीएमओ के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, सफाई में बोले- 'फर्नीचर के पैसे वापस ले रहा था'

औरेया में सीएमओ के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, सफाई में बोले- 'फर्नीचर के पैसे वापस ले रहा था'

पीड़ित डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि सीएमओ उनसे हर महीने आठ हजार रुपए बतौर रिश्वत लेते हैं। वह परेशां हो चुके थे और इसी वजह से उन्होंने यह वीडियो बनाया है। वहीं सीएमओ ने इस वीडियो को पुराना बताया है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: February 24, 2024 12:51 IST
Uttar Pradesh- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB औरेया में सीएमओ के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

औरेया: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को लेकर नित नए कांड सामने आ रहे हैं। कभी स्वास्थ्यकर्मियों के ट्रांसफर को लेकर धांधली तो कभी कर्मियों के कुछ और कांड के वीडियो सामने आते हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अपने विभाग के सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन विभाग के उच्च अधिकारियों ने लगता है कि ना सुधरने की कसम खा रखी है। विभाग ने रिश्वत का लेनदेन आम बात हो चली है।

औरेया जिले का है वीडियो

ऐसा ही एक मामला प्रदेश के औरेया जिले से सामने आया है। यहां के जिला स्वास्थ्य अधिकारी के रिश्वत लेने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हडकंप मच गया है। हालांकि सीएमओ ने इसे पुराना और किसी अन्य मामले का वीडियो बताकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। लेकिन जिलाधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लिया है। 

वीडियो में पैसे लेते दिख रहे सीएमओ

वीडियो में दिख रहा है कि सीएमओ सुनील वर्मा कुछ पैसे ले रहे हैं। वह पैसों को तुरंत एक कागज के नीचे रख देते हैं और उसके ऊपर अपना मोबाइल फोन रख देते हैं। इस वीडियो में सुनील कहते हैं कि नौकरी करनी है तो मानदेय (रिश्वत का कोड वर्ड) देने ही पड़ेंगे यह सिस्टम है ऊपर तक जाता है। वीडियो वायरल के बाद हड़कंप मचा हैं। सीएमओ इस वीडियो को पुराना बताकर फर्नीचर खरीद का लेनदेन बता रहे हैं। उधर पीड़ित डॉक्टर ने सरकार से गुहार लगाई है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त डॉक्टर विशाल अग्निहोत्री कुष्ठ रोग में नियुक्त है। उनका आरोप है कि सीएमओ उनसे नौकरी करने के नाम पर हर माह आठ हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। वह पहले भी डर के कारण रिश्वत दे चुके हैं लेकिन अब वह परेशान हो चुके हैं।सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, इस मामले में उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं। 

वीडियो में क्या है?

उधर वीडियो वायरल में सीएमओ सुनील वर्मा कह रहे हैं कि मानदेय मेरा वापसी करो तो डॉक्टर कहता है कि कैसा मानदेय? इसके जवाब में सीएमओ ने कहा कि मेरी पेनाल्टी जो तुमसे लगती है। इसके बाद सीएमओ ने कहा कि ये मानदेय ऊपर तक जाता है सब सिस्टम है। यह सब व्यस्था का उतार चढ़ाव को बैलेंस करने का मानदेय है। तुम बढ़िया आदमी हो इसलिए कम ले रहा हूं। इसके बाद कुछ नोट टेबल पर जाते है जिसे सीएमओ कागज के नीचे रखकर ऊपर से अपना मोबाइल रख देते है।

सफाई में क्या बोले सीएमओ साहब?

वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मचा तो सीएमओ ने सफाई दी कि वीडियो पुराना है और फर्नीचर वाले से रुपए वापिस लिए थे। उधर डीएम नेहा प्रकाश ने सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है। पीड़िता डॉक्टर विशाल अग्निहोत्री का कहना है की सीएमओ सुनील वर्मा की कार्य शैली से विभाग परेशान है। पीड़ित ने सरकार से कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

बता दें कि इससे पहले सीएमओ सुनील वर्मा ने अयाना अधीक्षक को जूते से मारने तक की धमकी दे डाली थी। इसके अलावा जिले में झोलाछाप से प्रैक्टिस के नाम पर वसूली का वीडियो भी आया था। ऐसे कई कारनामे उजागर हुए लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सभी मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

रिपोर्ट - दीपेंद्र सिंह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement