Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 20 गोलियां, 18 सेकेंड... और ढेर हो गए अतीक-अशरफ, जानें हत्याकांड के एक-एक सेकेंड का घटनाक्रम

20 गोलियां, 18 सेकेंड... और ढेर हो गए अतीक-अशरफ, जानें हत्याकांड के एक-एक सेकेंड का घटनाक्रम

शूटआउट के वीडियो से सामने आया कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को महज 18 सेकेंड के भीतर मौत की नींद सुला दिया गया।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Swayam Prakash Published on: April 16, 2023 9:29 IST
अतीक और अशरफ को पुलिस कस्टडी में गोली मारी- India TV Hindi
Image Source : VIDEO GRAB अतीक और अशरफ को पुलिस कस्टडी में गोली मारी

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार रात पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच मौत के घाट उतार दिया गया। अतीक अहमद के 44 सालों की अपराध की कहानी एक मिनट से भी कम वक्त में खत्म हो गई। शूटआउट के वीडियो से सामने आया कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को महज 18 सेकेंड के भीतर मौत की नींद सुला दिया गया। अतीक और अशरफ को जब पुलिस मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी, तभी हॉस्पिटल के बाहर 3 हमलावरों ने  फायरिंग कर दी और यूपी के माफिया ब्रदर्स मौके पर ही ढेर हो गए। 

10:37 और 12 सेकेंड से 10:38 और 2 सेकेंड के बीच क्या-क्या हुआ

  1. अतीक और अशरफ को लेकर रात 10 बजकर 36 मिनट पर पुलिस कॉल्विन अस्पताल के गेट पर पहुंची। 
  2. 10 बजकर 37 मिनट और 12 सेकंड पर दोनों पुलिस जीप से नीचे उतर चुके थे। 
  3. 10 बजकर 37 मिनट और 14 सेकेंड पर पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल के भीतर जाने लगी।
  4. शूटरों ने अतीक-अशरफ के पुलिस जीप से उतरने के 32वें सेकेंड में पहली गोली दागी। 
  5. 10 बजकर 37 मिनट और 44 सेकंड पर शूटरों ने अतीक के सिर पर पहली गोली चलाई।  
  6. इसके बाद अतीक और अशरफ को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ 20 राउंड फायर किए गए। 
  7. तीनों शूटर 18 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर अपने मकसद में कामयाब हो चुके थे। 
  8. इसके बाद 10 बजकर 38 मिनट और 02 सेकेंड पर अतीक और अशरफ, दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर लुढ़के पड़े थे और उनके शरीर बेजान हो चुके थे।
  9. शूटरों ने लगातार कुल 20 गोलियां चलाईं और जीप से उतरने के 50वें सेकंड तक माफिया भाइयों का काम तमाम हो चुका था। 

शूटर्स का है पुराना आपराधिक इतिहास

हमलावरों ने पहली गोली माफिया अतीक अहमद के सिर में मारी, जिससे अतीक तुरंत ही ढेर हो गया। अशरफ को भी हमलावरों ने करीब से गोली मारी। शूटआउट के तुरंत बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और तीनों हमलावरों के पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके खिलाफ कहां-कहां केस दर्ज हैं।  

ये भी पढ़ें-

अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम आज, एक्सपर्ट डॉक्टरों के बीच होगी वीडियोग्राफी

खून का बदला खून! अतीक अहमद और उमेश पाल की मर्डर स्क्रिप्ट क्यों लगती है बिल्कुल सेम


 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement