Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल जाएगी ASI की टीम, शिव मंदिर और कुंए का करेगी सर्वे, सामने आएगा इतिहास

संभल जाएगी ASI की टीम, शिव मंदिर और कुंए का करेगी सर्वे, सामने आएगा इतिहास

उत्तर प्रदेश के संभल में काफी पुराना शिव मंदिर और कुआं मिला है। अब मंदिर और कुएं की जांच के लिए ASI की टीम गुरुवार को संभल जिले का दौरा कर सकती है।

Reported By : Abhay Parashar, Kumar Sonu Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 17, 2024 23:18 IST, Updated : Dec 17, 2024 23:49 IST
संभल में मिले मंदिर का सर्वे करेगी ASI
Image Source : INDIA TV संभल में मिले मंदिर का सर्वे करेगी ASI

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI की टीम गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले का दौरा कर सकती है। ASI की टीम पहले मिले शिव मंदिर और कुंए जिसकी खुदाई की जा रही है उसका सर्वे करेगी। इस सर्वे के माध्यम से ASI यह जानने की कोशिश करेगी कि ये मंदिर और कुंआ कितना पुराना है। बता दें कि ASI की टीम पहले बुधवार को ही संभल पहुंचने वाली थी। हालांकि, 4 सदस्य टीम में से एक के रिश्तेदार की मृत्यु हो गई है। इस कारण ASI टीम के अब गुरुवार को संभल आने की संभावना है।

खुल सकते हैं कई बड़े राज

संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर में आज से पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। साथ ही जिस कुएं की खुदाई हुई है वहां एएसआई की टीम कल सर्वे करेगी। ASI निरीक्षण करके जांच करने की कोशिश करेगी ये मंदिर और कुआं कौन सी सदी का है और इसका महत्व क्या है। लखनऊ से ASI की 4 सदस्यों की टीम संभल गुरुवार को संभल आएगी और मंदिर व कुएं का सर्वे करेगी।

कुएं में से निकली खंडित मूर्तियां 

प्रशासन द्वारा मंदिर के पास बने कुएं की खुदाई को 20 फीट के बाद रोक दिया गया था। कुएं में से कई खंडित मूर्तियां निकल रही थीं। इसी को देखते हुए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम को प्रशासन की तरफ से अवगत कराया गया। इसके बाद अब ASI की टीम गुरुवार की सुबह शिव मंदिर पर पहुंचेंगी। जानकारी के मुताबिक, ASI की टीम में उत्खनन एवं अन्वेषण अधिकारी, सहायक पुरातत्व अधिकारी और सर्वेक्षक रहेंगे।

खुद से ही अतिक्रमण को हटा रहे लोग

संभल के मुस्लिम बहुल इलाके खग्गू सराय में जहां मंदिर मिला है उसके आसपास लोग खुद से ही अतिक्रमण को हटा रहे हैं। बता दें कि यह मंदिर 1978 से बंद था। 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को पुनः खोल दिया गया। जानकारी के मुताबिक, ASI की टीम पहले DM ऑफिस जाएगी। इसके बाद प्राचीन मंदिर पहुंचेगी। प्रशासन कल सर्वेक्षण विभाग की टीम को दूसरे कुएं भी दिखा सकता है।

ये भी पढ़ें- संभल में मिले मंदिर के पास लोग खुद हटा रहे हैं अतिक्रमण, सामने आया वीडियो

संभल सांसद बर्क के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम, बदल दिया मीटर, जानें अब आगे क्या

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement