उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुए अर्जुन पासी हत्याकांड में एक अलग ही रण छिड़ गया है। रायबरेली के अर्जुन पासी हत्याकांड का मामला अब दलित बनाम सवर्ण हो गया है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंच गए हैं, जहां वो अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि 9 दिन पहले यानि 11 अगस्त को अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सांतवा आरोपी ब्लॉक प्रमुख का प्रतिनिधि
इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और सांतवा आरोपी विशाल सिंह फरार है जो कि ब्लॉक प्रमुख का प्रतिनिधि है। परिजन लगातार विशाल सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं भीम आर्मी से लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस मामले को लेकर योगी सरकार को घेर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम निम्नलिखित हैं।
- नवीन सिंह
- अर्जुन यादव
- हर्षित मिश्रा
- अंशू यादव
- फूल चंद्र
- अंकित
अर्जुन पासी की हत्या के दो दिन बाद यानी 13 अगस्त को भीम आर्मी प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई थी। इसके बाद 17 अगस्त को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी ने 18 अगस्त को अमेठी के सांसद केएल शर्मा को पीड़ित परिवार से मिलने भेजा था। वहीं, आज खुद राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रायबरेली पहुंचे हैं।
राहुल गांधी का रायबरेली दौरा राजनीतिक- कमलेश पासवान
राहुल गांधी के रायबरेली दौरे को लेकर जमकर सियासत हो रही है। केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने राहुल के दौरे को राजनीतिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सियासत नहीं होनी चाहिए क्योंकि प्रशासन अपना काम कर रहा है।
रायबरेली में कास्ट कैलकुलेशन
- ब्राह्मण- 11%
- दलित- 34 %
- राजपूत- 9%
- मुस्लिम- 6 %
- यादव- 7%
- लोध- 6 %
- कुर्मी- 4 %
जानकारी दे दें कि पासी की आबादी 27 प्रतिशत है।