Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिल्कीपुर उपचुनाव रिजल्ट पर क्या बोली मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव, पीएम मोदी और सीएम योगी की क्यों तारीफ की? जानें

मिल्कीपुर उपचुनाव रिजल्ट पर क्या बोली मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव, पीएम मोदी और सीएम योगी की क्यों तारीफ की? जानें

चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक, बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को 1.46 लाख से ज्यादा वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के 42 वर्षीय अजीत प्रसाद को 84,687 वोट मिले।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 09, 2025 13:34 IST, Updated : Feb 09, 2025 15:14 IST
Aparna Yadav
Image Source : PTI अपर्णा यादव

लखनऊ: मुलायम सिंह की बहू और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव ने 2025 के दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में विश्वास का परिणाम है।  बीजेपी कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए अपर्णा यादव ने पार्टी को सरकार बनाने में उनकी भूमिका को स्वीकार किया।

Related Stories

मिल्कीपुर से चंद्रभानु पासवान ने जीत दर्ज की

वहीं दिल्ली चुनाव के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ".यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं दिल्ली की जनता को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61,710 मतों से जीत हासिल की। चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक, 38 वर्षीय पासवान को 1.46 लाख से ज्यादा वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के 42 वर्षीय अजीत प्रसाद को 84,687 वोट मिले। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 5,459 वोट मिले। 

2022 में बीजेपी को इस सीट पर मिली थी हार

मिल्कीपुर सीट पर भाजपा की जीत के साथ, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र भाजपा की झोली में आ गए हैं। वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर एकमात्र सीट थी, जिस पर भाजपा हारी थी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने के कारण रिक्त हुई थी। सपा ने प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उपचुनाव में उतारा था जबकि भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया था। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव नहीं लड़ा जबकि कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की ‘ऐतिहासिक जीत’ के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। 

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।” मुख्यमंत्री ने कहा, “यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।” उन्होंने कहा, “विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई और उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा व सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन।”  (इनपुट- ANI & PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement