
अमरोहा: यूपी के अमरोहा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सेंदनंगली की जामा मस्जिद में रमजान के तीसरे जुमे की नमाज को लेकर शिया और सुन्नी पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। एक पक्ष के बुजुर्ग ने शिया समुदाय पर मस्जिद में जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है।
क्या है मामला?
जनपद अमरोहा से रमजान के दौरान मस्जिद के बाहर व अंदर शिया और सुन्नी के बीच भिड़ने की एक बार फिर वीडियो सामने आई है। वीडियो जनपद अमरोहा के सैंदनगली के जामा मस्जिद की है। चार दिन पहले भी इसी मस्जिद में नमाजियों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने का वीडियो वायरल हुआ था।
जनपद अमरोहा के सैंदनगली कस्बे की जामा मस्जिद में रमजान के तीसरे जुमे की नमाज को लेकर आपस में भिड़ंत के बाद धक्का मुक्की हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लोगों के बीच धक्का मुक्की होते दिखाई दे रही है और कुछ लोगों द्वारा पुलिस को बुलाने की बात भी कही जा रही है।
जामा मस्जिद में हुए विवाद के संबंध में बुजुर्ग मोहम्मद छिददन का ने आरोप लगाया और कहा, 'मैं मस्जिद में नमाज पढ़ने गया तो मुझसे पहले ही वहां शिया समुदाय के लोग मौजूद थे। उनके हाथों में डंडे थे। जैसे ही मैं पहुंचा और नमाज पढ़ने के लिए खड़ा हुआ, वैसे ही मेरे पीछे लाठी डंडे लेकर लोग भागे और कहा कि इसे जान से मार दो। मुझे डंडों से मारा। मुझे जो लोग बचाने आए, उन्हें भी मारा गया। मैं जान बचाकर वहां से भागा। थाने में शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई इसलिए हमने जिलाधिकारी को एक शिकायत दी है।'
4 दिन पहले भी इसी मस्जिद में हुई थी मारपीट
चार दिन पहले भी बैनर लगाने को लेकर सैंदनगली के इसी जामा मस्जिद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने की घटना हुई थी, उसका भी वीडियो वायरल हुआ था। तब मस्जिद के मुतवल्ली मजहर अली के द्वारा छिददन सहित सात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी। अब सुन्नी समुदाय के छिददन ने शिया समुदाय के लोगों का नाम लेते हुए शिकायत किए जाने की बात कही है। पुलिस ने मामला पूरे तरह शांत होने और जैगम अब्बास, अली काशिफ मेंहदी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई किए जाने की बात कही है। (इनपुट: अमरोहा से राजीव शर्मा)