Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दबंगों ने युवक को पीटकर हाईवे पर फेंका, 50 मीटर तक ट्रक ने घसीटा; खौफनाक है CCTV फुटेज

दबंगों ने युवक को पीटकर हाईवे पर फेंका, 50 मीटर तक ट्रक ने घसीटा; खौफनाक है CCTV फुटेज

अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुछ दबंगों ने एक युवक की पिटाई कर हाईवे पर फेंक दिया। इस घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 19, 2025 14:39 IST, Updated : Mar 19, 2025 15:07 IST
ट्रक के टायर में फंसा युवक
ट्रक के टायर में फंसा युवक

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। आपसी रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर पहले पीटा, फिर हाईवे पर फेंक दिया। इस घटना में युवक माल से भरा तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ गया। युवक ट्रक के टायर में फंसकर करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आपसी रंजिश चल रही थी

मृतक युवक की पहचान अक्षित विश्नोई के रूप में हुई। इस खौफनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावह तस्वीरें कैद हो गई हैं। मृतक के पिता कुलदीप सिंह ने बताया, "मेरे बेटे अक्षित को धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने फोन कर बुलाया। मेरे बेटे और सोनू कश्यप की रंजिश चल रही थी। फिर उसे नाईपुरा बात करने को बुलाया, तो उसने मुझे बताया और चला गया।"

इकलौता बेटा, पिता ने न्याय की लगाई गुहार 

पिता ने आगे बताया, "बेटे ने वहां जाकर एक ढाबे पर रुका और वहां कोल्ड ड्रिंक पी। इस दौरान वहां पर घात लगाए जो लोग बैठे थे, उनमें से एक पहले स्कूटी से आया। उसने आवाज मारी, फिर और लोग आ गए। मेरे बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी और मारते हुए हाइवे के किनारे ले गए, बेरहमी से मारा और फिर उसे एक गाड़ी के आगे फेंक दिया। गाड़ी का टायर उसके ऊपर चढ़ा और वो घिसटते हुए चला गया, उसकी मौत ही गई। मेरा इकलौता ही बेटा था। मैं चाहता हूं, मुझे न्याय मिले। इन दरिंदों ने मेरा जीवन ही खत्म कर दिया। मैं सरकार से चाहूंगा कि मुझे अच्छे से अच्छा न्याय मिले। थाने में तहरीर दे दी गई है।"

(रिपोर्ट- राजीव शर्मा)

ये भी पढ़ें-

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरिक्ष में 9 महीने कैसे बिताए, क्या खाया?

"कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र ने की भारी चूक", विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साधा निशाना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement