Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मरीज के पेट से निकले लोहे के रिंच और नट बोल्ट, डॉक्टर के उड़े होश, अजीब बीमारी का भी पता लगा

मरीज के पेट से निकले लोहे के रिंच और नट बोल्ट, डॉक्टर के उड़े होश, अजीब बीमारी का भी पता लगा

यूपी के अंबेडकरनगर में एक मरीज के पेट से लोहे के रिंच और नट बोल्ट निकले हैं। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि मरीज को एक साइकोलॉजिकल बीमारी भी है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 28, 2025 12:21 IST, Updated : Jan 28, 2025 12:22 IST
Ambedkarnagar
Image Source : INDIA TV मरीज के पेट से लोहे के रिंच और नट बोल्ट निकले

अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मरीज के पेट से लोहे के रिंच और नट बोल्ट निकले हैं। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों के भी होश उड़ गए हैं। डॉक्टरों ने ये भी बताया है कि मरीज को एक अजीब बीमारी है, जिसमें वह मिट्टी, प्लास्टिक, लोहा और कभी-कभी अपने शरीर के बाल नोचकर खाता है। इस बीमारी को ट्राइकोवेजारव कहते हैं।

क्या है पूरा मामला?

अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल में एक मरीज का जब ऑपरेशन हुआ तो उसके पेट से लोहे के 10 पार्ट मिले। इसमे रिंच और नट बोल्ट शामिल हैं। फिलहाल डॉक्टर के अनुसार मरीज की हालत अब ठीक है। अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में बीते शुक्रवार को एक मरीज को उसके परिजन पेट में दर्द होने पर लेकर पहुंचे थे।

मरीज को ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया और बताया गया कि इसने कुछ खा लिया है। इसके बाद डॉक्टर ने मरीज का एक्सरे और सिटी स्कैन कराया। इसमें उसके पेट मे रिंच और नट बोल्ट जैसा कुछ दिखा। इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की तैयारी शुरू की और जब उसका पेट खोला गया तो उसमें से रिंच और नट बोल्ट निकाले।

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का सामने आया बयान

ऑपरेशन करने वाले जिला अस्पताल के डॉ विपिन वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत अब ठीक है। उन्होंने बताया कि साइकोलॉजिकल बीमारी के कारण कभी कभी मरीज मिट्टी खाता रहता है। वह प्लास्टिक की चीजें रेगुलर खाता रहता है और लोहे की चीजें भी खाने लगता है। कभी-कभी वह अपने शरीर के बाल नोचकर खाता है। इसे ट्राइकोवेजारव कहते हैं।

डॉक्टर ने बताया कि आज सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके उसके पेट से 6 से 7 रिंच और 3 से 4 नट बोल्ट निकाले गए हैं। ऐसे में उसकी स्थिति अब ठीक है। मरीज के पिता ने बताया कि वह कोलकाता गया था और जब वहां से लौटा तो उसकी तबीयत खराब हो गई। पहले कई जगह प्राइवेट में दिखाया तो वहां डॉक्टर ने बताया कि पेट मे लोहे की वस्तुएं हैं। इस पर हमें विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे डॉक्टर ने कहा कि इसे लखनऊ ले जाइए लेकिन बाद में हम इसे यहां ले आए और इन्होंने टेस्ट के बाद ऑपरेशन किया। (इनपुट: अरविंद)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement