Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक महीने पहले एडमिशन, UP की छात्रा ने कोचिंग हादसे में गंवाई जान, सरकार के मंत्री-अधिकारी पहुंचे घर, दिए ये निर्देश

एक महीने पहले एडमिशन, UP की छात्रा ने कोचिंग हादसे में गंवाई जान, सरकार के मंत्री-अधिकारी पहुंचे घर, दिए ये निर्देश

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में तीन छात्रों की जान गई है। इसमें से एक छात्रा यूपी के अंबेडकरनगर जिले की रहने वाली थी। एक महीने पहले ही छात्रा श्रेया यादव ने दिल्ली की कोचिंग में एडमिशन लिया था।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Dhyanendra Chauhan Updated on: July 28, 2024 23:32 IST
मृतक छात्रा के घर पहुंचे मंत्री और अधिकारी- India TV Hindi
Image Source : X/SATISHSHARMABBK मृतक छात्रा के घर पहुंचे मंत्री और अधिकारी

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद जान गंवाने वाले 3 छात्रों में एक छात्रा यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी। मृतक छात्रा का नाम श्रेया यादव है। श्रेया ने लगभग एक महीने पहले ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना पर दुख जातते हुए प्रशासन को पीड़ित परिवार की मदद करने के निर्देश दिए थे।

योगी सरकार के मंत्री मृतक छात्रा के घर पहुंचे

इसके बाद सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव और सतीश शर्मा, अंबेडकरनगर जिलाधिकारी, एसपी, एडीएम एफआर और एसडीएम छात्रा के घर पहुंचे। मंत्री और अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान जिला प्रशासन छात्रा के परिजनों की हर संभव मदद को आगे आया है।

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल्ली कोचिंग सेंटर की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि दिल्ली स्थित कोचिंग सेंटर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हुई छात्रों की मौत अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। उनकी संवेदनाएं मृतक छात्रों के परिजनों के साथ है। 

हर संभव मदद करने का निर्देश

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाली यूपी के अबंडेकरनगर की छात्रा के शोकाकुल परिजनों से मिलने और दिल्ली के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी हर संभव मदद करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। 

मृतक छात्रा के घर पहुंचे अधिकारी

सीएम योगी के निर्देश पर मृतक छात्रा के घर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि सीएम योगी ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर की घटना में जान गंवाने वाली अंबेडकरनगर के हाशिमपुर बरसांवा गांव की छात्रा श्रेया यादव के घर जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए थे। साथ ही इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। 

अधिकारियों ने मृतक छात्रा के माता-पिता से की मुलाकात

इसके बाद जिलाधिकारी अंबेडकरनगर अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, एडीएम एफआर सदानंद गुप्ता और एसडीएम सौरभ शुक्ला छात्रा श्रेया के घर पहुंचे। यहां पर उनकी मुलाकात छात्रा के पिता राजेंद्र यादव, माता और दो भाइयों के साथ अन्य परिजनों से हुई। जिला प्रशासन ने सभी को सांत्वना दी। साथ ही हर संभव मदद देने की बात कही है। 

मृतक छात्रा का भाई रहता है दिल्ली में

डीएम अविनाश सिंह के मुताबिक छात्रा श्रेया के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि उनके छोटे भाई धर्मेंद यादव दिल्ली में ही रहते हैं। वह छात्रा के लोकल पैरेंट्स थे। इस पर एडीएम एफआर सदानंद गुप्ता ने छात्रा के चाचा धर्मेंद्र यादव से बातचीत की। उन्होंने बताया कि छात्रा का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। 

मृतक छात्रा का शव लाया जा रहा अंबेडकरनगर

इस पर एडीएम एफआर ने राजेंद्र नगर के इंस्पेक्टर से बात कर तत्काल पोस्टमार्टम कराने की बात कही है। इसके बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में छात्रा का पोस्टमार्टम किया गया। मंत्री गिरीश चंद्र यादव और सतीश शर्मा भी छात्रा के घर मौजूद रहे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि छात्रा के शव को दिल्ली से अंबेडकरनगर से लाया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement