Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव को दी राहत, दादरी में दर्ज मुकदमे पर लिया ये फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव को दी राहत, दादरी में दर्ज मुकदमे पर लिया ये फैसला

नोएडा के दादरी थाने में दर्ज एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने फिलहाल पुलिस की चार्जशीट और आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 05, 2023 14:43 IST, Updated : Dec 05, 2023 14:43 IST
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव को दी राहत।
Image Source : PTI इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव को दी राहत।

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट से पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ी राहत मिली है। नोएडा के दादरी थाने में अखिलेश यादव के खिलाफ फरवरी 2022 में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनके खिलाफ यह मुकदमा आचार संहिता का उल्लंघन करने और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर दर्ज कराया गया था। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने इसे लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर चार्जशीट को चुनौती दी थी। फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में अखिलेश यादव को राहत दे दी है।

दादरी थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा

दरअसल, पूरा मामला साल 2022 का है। इस दौरान नोएडा के दादरी थाने में अखिलेश यादव के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया था। अब जाकर इस मामले में अखिलेश यादव को राहत मिली है। अखिलेश को राहत देते हुए कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट और आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी समेत 400 कार्यकर्ताओं पर फरवरी 2022 में बगैर अनुमति के नाइट कर्फ्यू के दौरान विजय यात्रा निकालकर भारी भीड़ जुटाने का आरोप लगा था। इस मामले में अखिलेश यादव के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड 19 के नियमों के उल्लघंन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

कोर्ट ने लगाई रोक

वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच कर चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पुलिस की इस चार्जशीट को चुनौती दी थी। कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट का संज्ञान लिया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए चार्जशीट और आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्ला और विनीत विक्रम ने कोर्ट में कोर्ट में अखिलेश यादव का पक्ष रखा। बता दें कि नामजद किए गए लोगों में दादरी विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार भाटी और सपा जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान समेत दस से अधिक नेताओं के नाम शामिल थे। इसके साथ ही जुलूस के दौरान की वीडियो की जांचकर लोगों की पहचान की गई थी।

(प्रयागराज से इमरान लईक की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- 

माफिया अतीक से छुपाकर अशरफ जमीनों का कर रहा था कारोबार, ज़ैनब ने संभाली थी वसूली की कमान; पुलिस को मिली सैकड़ों पर्चियां

"हुजूर! मेरे पापा को बचा लीजिए, बांदा जेल में उन्हें मार डालेंगे", मुख्तार अंसारी के बेटे ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement