Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में गठबंधन के साथियों को नहीं करेंगे निराश : अखिलेश यादव

यूपी में गठबंधन के साथियों को नहीं करेंगे निराश : अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ सीट बंटवारे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक हमारे साथ जो भी गठबंधन हुए हैं, उनमें गठबंधन के साथी पहले भी निराश नहीं हुए और आगे भी निराश नहीं होंगे।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 02, 2023 18:58 IST, Updated : Nov 02, 2023 18:58 IST
अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)
Image Source : PTI अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

सहारनपुर : आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 65 सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवार उतारने के संकेत दिए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपने गठबंधन के सहयोगियों को पहले कभी निराश नहीं किया है और आगे भी नहीं करेंगे। उन्होंने सपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार और बाकी 15 सीटों पर गठबंधन के साथियों के संतुष्ट होने की सम्भावना से जुड़े सवाल पर पत्रकारों से कहा कि 'सपा ने अभी तक जितने भी गठबंधन किये हैं, उनमें हमारी कोशिश रही है कि गठबंधन के सहयोगी दलों का पूरा सम्मान किया जाए। मैं आज आपके सामने कह रहा हूं, जो भी हमारे गठबंधन के साथी हैं वे कभी पहले निराश नहीं हुए और आगे भी निराश नहीं होंगे।' 

बता दें कि सपा अध्यक्ष देवबंद सीट से पूर्व विधायक माविया अली के बेटे के वलीमे (शादी के बाद की दावत) में शामिल होने आये थे। इससे पहले अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में हुई पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मजबूत तैयारी करने के निर्देश देते हुए 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के संकेत दिये थे। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कोई भी गठबंधन सपा की मदद के बिना चुनाव नहीं जीत सकता इसलिये सपा सभी 80 सीटों पर बूथ स्तर तक पुख्ता तैयारी करे।

एमपी में हुई तल्खी का दिया जवाब

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ हुई तल्खी के बारे में पूछे गये एक सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि 'मध्य प्रदेश में जो बात खत्म हो गयी है, उस बात को हम लोग न उठायें। ये शायद हमारी समझ के बाहर था या फिर हमने ज्यादा समझ लिया था।' उन्होंने कहा कि 'मुझे लगा कि मध्य प्रदेश में अगर उनके (कांग्रेस) लोग बातचीत कर रहे हैं तो हमें साथ लेकर चलेंगे। अब साफ हो गया है कि राज्य स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो कोई बात नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर जो गठबंधन है उसको पीडीए एक रणनीति के तहत मदद करेगा।'

पीडीए को दिया धोखा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 'पीडीए ही भाजपा नीत राजग को हराएगा। राजग के लोगों ने पीडीए को धोखा दिया है। भाजपा के राज में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा पीड़ित हैं और उनके साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ है।' आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस भेजे जाने के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि 'चाहे अरविंद केजरीवाल हों या आदरणीय आजम खां हों या फिर सपा के और विधायक हों, अगर वे जनता की आवाज उठायेंगे तो इन पर मुकदमा दर्ज हो जाएगा। ये सब इसलिये परेशान किये जा रहे हैं क्योंकि भाजपा को लगता है कि ये ताकत बनकर उभरेंगे। अगर उनको यही दबा देंगे तो उनके दल का मनोबल गिर जाएगा।' इस आरोप पर कि सपा आजम खां के मामले में उनकी मदद नहीं कर रही है, उन्होंने कहा कि 'सपा मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी।'

(इनपुट : भाषा)

यह भी पढ़ें-  

यूपी में योगी सरकार का नया प्लान, मिड डे मील की तर्ज पर बच्चों को मिलेगा हॉट कुक्ड फूड

राजस्थान विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement