Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, बीजेपी को बताया- फंसाने वाली पार्टी

योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, बीजेपी को बताया- फंसाने वाली पार्टी

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार में भेदभाव होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार एक-एक कर हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 30, 2024 19:54 IST
अखिलेश यादव- India TV Hindi
Image Source : PTI अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी यानी SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। सपा प्रमुख ने बुधवार को कहा कि बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं। वह पुलिस के जरिए उत्तर प्रदेश को चलाना चाहती है। अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार में भेदभाव होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है, आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है, संविधान को कमजोर किया जा रहा है एवं विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है।

"किसी की सगी नहीं बीजेपी सरकार" 

सपा की ओर से जारी किए गए एक बयान में अखिलेश यादव कहा कि बीजेपी सरकार एक-एक कर हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में जिस निर्दयता से बीजेपी सरकार की निरंकुश पुलिस ने निहत्थे वकीलों पर लाठीचार्ज किया और उनकी पिटाई की, वह बेहद निंदनीय है। बयान के मुताबिक, अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर किसी की सगा नहीं होने का आरोप लगाया और कहा कि यह फंसाने वाली पार्टी है और बीजेपी के लोग खुद जानते हैं कि उनकी पार्टी लोगों को फंसाती है।

"बीजेपी सभी 9 सीट हारने जा रही है"

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की ताकत से घबराई हुई है, इसीलिए राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब और नकारात्मक नारा लेकर आई है। अखिलेश यादव आज हरदोई दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि पीडीए परिवार सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है और सामाजिक सद्भाव के रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी सभी 9 सीट हारने जा रही है। सपा प्रमुख ने महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से हर वर्ग के परेशान और त्रस्त होने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी अधिकारियों को आगे करके चुनाव लड़ रही है, उसके बाद भी जनता बीजेपी को सभी सीट पर हराएगी।

"आम जनता की कोई सुनवाई नहीं"

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार चरम पर है, आम जनता की कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अदालत के कमरे में पुलिस ने वकीलों को घेर कर हिंसक व्यवहार किया, जिससे कई वकीलों को गंभीर चोटें आई हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि जब पुलिस प्रशासन वकीलों के साथ इतना बेरहमी के साथ पेश आ रहा है, तो आम जनता के साथ उसका व्यवहार और आचरण कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पुलिस लोगों की मदद के बजाय उन्हें प्रताड़ित कर रही है और उसने न्याय तंत्र की मर्यादा को भी चकनाचूर कर दिया है। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

तेल उत्पादन इकाई में लगी भीषण आग, 1 शख्स की मौत, कई लोगों के फंसे होने की खबर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पप्पू यादव को मिली धमकी पर उनकी पत्नी का आई प्रतिक्रिया, कांग्रेस सांसद ने कह दी ये बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement