Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'मिल्कीपुर में भी चुनाव में गड़बड़ी करने की रणनीति बना रही BJP, प्रधानों को दी जा रहीं धमकियां', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

'मिल्कीपुर में भी चुनाव में गड़बड़ी करने की रणनीति बना रही BJP, प्रधानों को दी जा रहीं धमकियां', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बयानबाजी तेज है। सपा प्रमुख ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा मिल्कीपुर उपचुनाव में गड़बड़ी करने के लिए बीजेपी गांव के प्रधानों को धमका रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 25, 2025 20:59 IST, Updated : Jan 25, 2025 21:04 IST
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Image Source : FILE PHOTO सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि पिछले उपचुनावों की तरह भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग से मिल्कीपुर के उपचुनाव में गड़बड़ी करने की रणनीति बना रही है।

पिछले उपचुनाव की तरह की जा रही गड़बड़ी

अखिलेश यादव ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय-लखनऊ में डॉक्टर राममनोहर लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी पर ये आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, 'पिछले उपचुनावों की तरह बीजेपी प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग से मिल्कीपुर में भी चुनाव में गड़बड़ी करने की रणनीति बना रही है।'

सपा कार्यकर्ताओं को भी धमकाया जा रहा

सपा मुख्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक यादव ने कहा, 'अभी से ग्राम प्रधानों को धमकियां दी जा रही हैं। विपक्षी कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं ताकि वे समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार न कर सके, लेकिन भाजपा की एक चाल भी कामयाब नहीं हो सकेगी।'

जनता ने सपा पर बना लिया भरोसा

सपा प्रमुख ने कहा, '5 फरवरी को मिल्कीपुर के उपचुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी पर ही भरोसा करने का मन बना लिया है। यह उपचुनाव जीतना लोकतंत्र के लिए भी आवश्यक है। मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों का असर अगले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।' 

बीजेपी के लिए लूट ही उसका एक मात्र मिशन

अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता समझ चुकी है कि भाजपा कभी भी सच क्यों नहीं बोलती है। झूठ और लूट ही उसका एक मात्र मिशन है और विकास का उसके पास कोई विजन नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा झूठे आश्वासन देती है और विपक्ष को बदनाम करने के लिए नए-नए बहाने गढ़ती है।'

जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराएगी

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, 'अब जनता मिल्कीपुर उपचुनाव सहित 2027 के चुनावों में भी उसे करारी शिकस्त देने का इरादा कर चुकी है। भाजपा जैसे 2017 में प्रदेश की सत्ता में आई थी 2027 में वैसे ही सत्ता से बाहर हो जाएगी।' उन्होंने कहा कि भाजपा की लाख साजिशों के बावजूद जनता की सर्वोपरि ताकत को नकारा नहीं जा सकता है। समाजवादी पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के संकल्प के साथ सबको जोड़ने में लगी है। इसके तहत सामाजिक न्याय की सफलता में सबकी भागीदारी रहेगी। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र, समाजवाद और संविधान के लिए प्रतिबद्ध है। 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement