Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का अपने बागी विधायकों पर बड़ा आरोप, कहा - 'इनको मिला फ्लैट और विला, लेकिन...'

अखिलेश यादव का अपने बागी विधायकों पर बड़ा आरोप, कहा - 'इनको मिला फ्लैट और विला, लेकिन...'

राज्यसभा चुनावों में सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा के विधायकों को पैकेज दिए गए और इन पैकेज में फ्लैट समेत मंत्री बनाने की बात कही गई है।

Reported By : Ruchi Kumar Written By : Sudhanshu Gaur Updated on: March 01, 2024 16:36 IST
Uttar Pradesh, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI अखिलेश यादव

लखनऊ: 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुए। इन चुनावों में आठ उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के जीते और 2 उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के विजय हुए। इन चुनावों में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई और इसका नुकसान समजवादी पार्टी को हुआ। उनका एक उम्मीदवार चुनाव हार गया। क्रॉस वोटिंग करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक थे। अब इस पूरे प्रकरण पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दर्द छलका है।

बागी विधायकों को दिया गया फ्लैट और विला- अखिलेश

27 फरवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि हमने यह देखने के लिए तीसरा उम्मीदवार उतारा था कि कौन हमारे साथ है और कौन हमारे खिलाफ। अब पूरी स्थिति साफ़ हो गई है। अब हम इस हिसाब से आगे की रणनीति बनाएंगे। वहीं अब अखिलेश यादव ने बीजेपी और अपने बागी विधायकों पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को वोट देने वाले सपा विधायकों को फ्लैट और विला मिला है। 

इसकी अभी वो रजिस्ट्री नहीं करा रहे- सपा प्रमुख 

उन्होंने कहा कि इन विधायकों को फ्लैट को विला दिए गए हैं। हालांकि इसकी अभी वो रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं। वो रजिस्ट्री दो साल बाद कराएंगे, क्योंकि अगर वह अभी कराते हैं तो पकडे जाएंगे। इसके साथ ही कई विधायकों को मंत्री बनाने का भी लालच दिया गया है। उन्होंने कहा कि सपा के विधायकों को तोड़ने वाले में एक उपमुख्यमंत्री हैं और स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे हैं। वो अच्छा काम नहीं कर पा रहे हैं तो सपा से गए विधायकों को मंत्रालय सौंप दें। 

'प्रदेश का युवा और किसान परेशान'

सपा प्रमुख ने कहा कि आज प्रदेश का युवा और किसान परेशान है। परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं और जो हो रही हैं, उनके पेपर लीक हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पेपर लीक खुद सरकार कराती है, जिससे उन्हें युवाओं को नौकरी ना देनी पड़े और वह बेरोजगार होकर सड़कों पर घूमता रहे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। युवा बीजेपी की चाल को समझ चुका है और आगामी लोकसभा चुनावों में इसका जवाब देगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement