Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एयर इंडिया की पायलट सृष्टि की मौत का रहस्य! परिवार के आरोप से सनसनी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आई सामने

एयर इंडिया की पायलट सृष्टि की मौत का रहस्य! परिवार के आरोप से सनसनी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आई सामने

सृष्टि के बड़े पिता विवेक तुली ने बताया कि घर पर बात करने के अचानक बाद 15-20 मिनट में ऐसा क्या हो गया जो बच्ची घर पर हंसते हुए सबसे बात की और अचानक कैसे सुसाइड कर लिया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 28, 2024 17:15 IST, Updated : Nov 28, 2024 17:43 IST
एयर इंडिया की पायलट सृष्टि की फाइल फोटो
Image Source : INDIA TV एयर इंडिया की पायलट सृष्टि की फाइल फोटो

गोरखपुरः महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्‍ध परिस्थितियों में हुई मौत की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में सृष्टि की मौत गला कसने से बताई गई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में उसके ब्‍वायफ्रेंड ने फ्लैट में चार्जिंग केबिल से बने फंदे में लटककर आत्‍महत्‍या करने की बात बताई हैं। परिजनों ने दावा किया है कि यह सुसाइड नहीं, बल्कि प्लानिंग के तहत हत्या है। क्योंकि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था।

परिजनों ने ब्‍वायफ्रेंड और एक महिला पायलट का लिया नाम

परिजनों ने दावा किया कि पैसे भी बैंक से ट्रांसफर कराए गए और ऐसा लग रहा है कि पैसे ना देने की वजह से उसकी हत्या की गई। इस साजिश में उसका ब्‍वायफ्रेंड और एक महिला पायलट भी शामिल है। पुलिस ने आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप में उसके ब्‍वायफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार लिया।

गोरखपुर की रहने वाली थी सृष्टि

सृष्टि तुली मूल रूप से यूपी के गोरखपुर जिले के आजाद चौक (शिवपुरी कालोनी) की रहने वाली थी। सृष्टि के बड़े पापा विवेक तुली ने बताया कि उनकी भतीजी सृष्टि मुंबई के अंधेरी में रहती थी। रविवार की रात दिल्‍ली से कॉल आया तो उसने बताया कि सृष्टि नहीं रही। लोग घबाराए तो पता चला कि सृष्टि के नंबर पर कॉल करने पर एक लड़की ने कॉल उठाई। वह लड़की भी पायलट है। विवेक तुली में बताया कि वहां जाने पर पता चला कि वह रविवार की रात ड्यूटी के बाद अपने फ्लैट पर पहुंची। इसके बाद उसने अपने दोस्‍त के साथ खाना भी खाया। इसके बाद गोरखपुर में अपने घर मां से बात की।

परिजनों ने सुसाइड से किया इनकार

सृष्टि के बड़े पिता विवेक तुली ने बताया कि घर पर बात करने के अचानक बाद 15-20 मिनट में ऐसा क्या हो गया जो बच्ची घर पर हंसते हुए सबसे बात की और अचानक कैसे सुसाइड कर लिया। उसके दोस्त ने पुलिस को बताए बिना एक महिला पायलट को बुलाकर सोमवार सुबह 5 बजे दरवाजा खुलवाया। मृतक के बड़े पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने सुसाइड करने की बात कही थी तो उसके दोस्त ने पुलिस को खबर क्‍यों नहीं दी। इसके बाद क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ भी की गई। चार्जिंग केबिल गैराज में मिला। सृष्टि के फ्लैट की तीन चाबी थी। दो चाबी उसके पास और एक चाबी उसकी रूममेट के पास थी। जो उस समय ड्यूटी पर थी। सृष्टि की दूसरी चाबी पुलिस को नहीं मिली है।

बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं परिजन

उन्‍होंने बताया कि डाटा केबिल से कोई कैसे पंखे से लटककर कैसे सुसाइड कर सकता है। घर में कोई भी चीज बिखरी हुई नहीं है। टेबल भी सही हाल में मिला है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के बयान भी अलग-अलग हैं। इसके बाद उन्‍होंने भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम में हैंगिंग से डेथ की बात आई है लेकिन उन्‍हें बिसरा से सारी बात साफ हो जाएगी। 

उन्‍होंने बताया कि उसके बैंक एकाउंट से पिछले एक माह के रिकार्ड को चेक करने पर पता चला है कि 65 हजार रुपए उसके दोस्त के खाते में भेजे गए हैं। पूरा साल भर का हमने स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक में कहा है। मुझे लगता है कि उसे ब्लैकमेल करके पैसा लिया जा रहा था। पैसे ना देने की वजह से उसकी हत्या हुई है। परिजनों के बताया कि सृष्टि का दोस्त फरीदाबाद का रहने वाला है। 

जून 2023 में एयर इंडिया में हुई थी शामिल

बता दें कि सृष्टि ने जून 2023 में एयर इंडिया में शामिल हुई थी। उनके बाबा मेजर नरेन्‍द्र कुमार भारतीय सेना में थे। 1971 में हुए भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में शहीद हो गए थे। वह दो बार सेवा मेडल से सम्‍मानित भी हुए थे। सृष्टि भी महिला पायलट बनने के बाद मुख्‍यमंत्री के हाथों सम्‍मानित हुई थी।

रिपोर्ट- राज श्रीवास्तव

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement