Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. "यार कहकर करती है बात", शिकायत लेकर थाने पहुंची सास, बहू बोली- ठीक है नहीं कहूंगी, लेकिन गुटखा नहीं छोड़ूंगी

"यार कहकर करती है बात", शिकायत लेकर थाने पहुंची सास, बहू बोली- ठीक है नहीं कहूंगी, लेकिन गुटखा नहीं छोड़ूंगी

आगरा की एक सास अपनी बहू से परेशान थी। पुत्रवधू की हरकतों को देखते हुए सास ने उसकी शिकायत पुलिस थाने में की है। सास का आरोप है कि पुत्रवधू हर किसी से यार कहकर बात करती है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 04, 2023 13:54 IST, Updated : Sep 04, 2023 13:57 IST
परिवार परामर्श केंद्र
परिवार परामर्श केंद्र

उत्तर प्रदेश के आगरा से सास-बहू का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, पुत्रवधू की हरकतों से परेशान सास ने पुलिस से गुहार लगाई है। पुत्रवधू की शिकायत पुलिस थाने में की है। सास का आरोप है कि पुत्रवधू हर किसी से यार कहकर बात करती है। गुटखा खाकर घर में जगह-जगह थूकती है। सास और बहू के बीच झगड़े का यह मामला सुनवाई के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा है। 

बेटे की शादी 5 महीने पहले हुई है

पुलिस और काउंसलर ने सास और बहू की बात सुनी है। सास अपने साथ गुटखे के खाली रैपर लेकर परिवार परामर्श केंद्र पहुंची थी। सास ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी करीब 5 महीने पहले हुई है। पुत्रवधू ससुराल में आने के बाद हर किसी को बातचीत में यार कहकर संबोधित करती है। हर समय गुटखा खाती है। गुटखे की पीक घर के हिस्सों में जगह-जगह थूकती है। सास ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वो उनकी नई नवेली पुत्रवधू को समझाए। उसकी गुटखा खाने और हर किसी से यार कहकर बात करने की आदत छुड़वाए। 

काउंसलर ने पुत्रवधू से की बातचीत

इस पर जब पुलिस और काउंसलर ने पुत्रवधू से बातचीत की, तो उसने अपनी गलती स्वीकार की। उसने कहा कि अब वह किसी से यार कहकर बात नहीं करेगी। अपनी आदत में सुधार करेगी। हालांकि, जब बात गुटखा छोड़ने की आई, तो पुत्रवधू ने साफ कह दिया कि वह किसी कीमत पर गुटखा नहीं छोड़ेगी। विवाहिता ने यह जरूर कहा कि वह गुटखा खाकर घर में इधर-उधर नहीं थूकेगी। 

दोनों पक्षों को सुनने के बाद काउंसलर ने सास और बहू को अगली डेट दे दी है। अब अगली तारीख पर सास-बहू के मामले की सुनवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्ष अपने-अपने घर रवाना हो गए हैं। सास, बहू का गुटका छुड़वाना चाहती है। बहू अपनी जिद पर अड़ी हुई है।

- अंकुर कुमड़िया की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement