उत्तर प्रदेश के बहराइच समेत कई जिलों में भेड़िये का आतंक है। बहराइच में आदमखोर भेड़िया कई मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुका है। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सियार ने अपना आतंका मचा रखा है।
2 बच्चों समेत 7 घायल
पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के दो गांवों में शनिवार को सियार के हमले में दो बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। यह हमला जहानाबाद थाना क्षेत्र के सुसवार और पंसोली गांवों में हुआ, जिसमें पांच पुरुष और 9 व 3 साल के दो बच्चे घायल हो गए।
सियार के हमले से गांव वाले सहमे
सियार के हमले से गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनको भर्ती कर इलाज किया गया। सियार के हमले से गांव वाले सहम गए हैं। अभी तक गांव के लोग टाइगर से डर के रहते थे, अब सियार ने भी इंसानों पर हमला करना शुरू कर दिया है।
पहले शक हुआ कि भिड़ियों ने किया हमला
वहीं, इस मामले पर प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) मनीष सिंह ने बताया कि पहले कुछ ग्रामीणों ने दावा किया था कि हमला भेड़ियों के झुंड ने किया है, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि हमला सियार ने किया था।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
वन अधिकारियों के मुताबिक हमला उस समय हुआ, जब ग्रामीण सुबह खेतों की ओर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
सांसद जितिन प्रसाद ने ग्रामीणों से की बात
डीएफओ ने बताया कि घटना के मद्देनजर वन विभाग अलर्ट पर है। पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने भी स्थानीय लोगों से फोन पर घटना के बारे में बात की।