साल 2017 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इसके बाद राज्य की बागडोर फायर ब्रिगेड नेता योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई। सीएम का पद संभालते ही सीएम योगी ने राज्य में अपराध और माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। अब यूपी में योगी सरकार का सात साल से ज्यादा समय पूरा हो चुका है। ऐसे में साल 2024 के आखिर में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया है। पुलिस ने जो डाटा जारी किया है उसमें योगी सरकार के आने के बाद से कितने एनकाउंटर हुए, कितने अपराधी पकड़े गए, कितने मारे गए आदि शामिल हैं।
कितने अपराधी मारे गए?
उत्तर प्रदेश पुलिस ने जारी की गई रिपोर्ट में बताया है कि राज्य में 2017 में योगी सरकार बनने के बाद 28 दिसबर 2024 तक अब तक कुल 217 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं। वहीं, पुलिस एनकाउंटर में 7799 अपराधी घायल भी हुए हैं। योगी सरकार बनने के बाद से अब तक कुल 19955 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा गैगस्टर एक्ट में 78977 लोग गिरफ्तार किए गए। वहीं, 924 आरोपियों को रासुका के गिरफ्तार किया गया।
कितनी संपत्ति जब्त की गई?
साल के आखिर में जारी किए गए डाटा में यूपी पुलिस ने बताया है कि राज्य में गैंगस्टर एक्ट में अब तक अपराधियों की 140,90,50,79,181 की सम्पत्ति ज़ब्त की गई है। प्रदेश के 68 माफिया और उनके गैंग मेम्बर्स की पिछले चार साल में 4067 करोड़ से ज़्यादा की अवैध सम्पत्ति पर या तो बुलडोज़र चला या उन्हें ज़ब्त किया गया है। इसके साथ ही राज्य में धार्मिक स्थलों से 1,09,437 लाउडस्पीकर्स हटाये गए और 1,65,515 लाउडस्पीकर्स का वॉल्यूम कम किया गया है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में 44 साल बाद खुले गौरी शंकर मंदिर में रंगाई पुताई का काम शुरू, सुरक्षाबल तैनात
Video: 'साहब इत्ती सी पी है...', यूपी में चेकिंग अभियान के दौरान ड्राइवर ने पुलिस से लगाई गुहार