Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बागपत के कांग्रेस अध्यक्ष यूनुस चौधरी पर कार्रवाई, युवती से अश्लील हरकत करते वीडियो हुआ था वायरल

बागपत के कांग्रेस अध्यक्ष यूनुस चौधरी पर कार्रवाई, युवती से अश्लील हरकत करते वीडियो हुआ था वायरल

बागपत के कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी पर पार्टी ने कार्रवाई की है। उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। यूनुस चौधरी का युवती के सामने अश्लील हरकत करने का एक वीडियो वायरल हुआ था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 03, 2024 14:48 IST, Updated : Nov 03, 2024 14:51 IST
यूनुस चौधरी
Image Source : SOCIAL MEDIA यूनुस चौधरी

उत्तर प्रदेश के बागपत के कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी को पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया है।  कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। यूनुस चौधरी का युवती के सामने अश्लील हरकत करने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है। युनूस चौधरी को पद से हटाए जाने की पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने शनिवार शाम को की। उन्होंने बताया कि उनकी इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से फोन पर बात हुई है, जिसमें उन्होंने युनूस चौधरी को बागपत जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने की बात कही है। 

क्या पार्टी से भी होंगे निष्कासित?

कांग्रेस प्रवक्ता त्यागी के अनुसार, युनूस चौधरी का एक युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो शुक्रवार को सार्वजनिक हुआ था, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने यह कार्रवाई की है। क्या युनूस चौधरी को पार्टी से भी निकाला जाएगा? इस सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस पर फैसला जल्द ही पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा। उधर, इस मामले में बातचीत के लिए युनूस चौधरी से उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

राजनीतिक विरोधियों की साजिश बताया

हालांकि, सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में युनूस चौधरी ने इस घटना को अपने राजनीतिक विरोधियों की साजिश बताया है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए विरोधियों द्वारा वीडियो को एडिट कर प्रसारित किया गया है। घटना के बारे में पूछने पर बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिस के पास अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। अगर शिकायत मिलती है तो नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

"अजित पवार ने धक्का देकर शरद पवार को बाहर निकाला", जितेंद्र आव्हाड ने CM शिंदे और बीजेपी पर भी बोला हमला

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तालाब में गिरी एसयूवी, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 8

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail