Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को हुआ ब्रेन हेमरेज, हालत गंभीर

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को हुआ ब्रेन हेमरेज, हालत गंभीर

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज हो गया है। उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Feb 02, 2025 23:54 IST, Updated : Feb 03, 2025 0:12 IST
Acharya Satyendra Das
Image Source : INDIA TV आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज

लखनऊ: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज हो गया है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 7 बजे शाम को ब्लड प्रेशर हाई होने की वजह से आचार्य सत्येंद्र दास को अयोध्या के श्री राम अस्पताल ले जाया गया। जहां से उनको हायर सेंटर रेफर किया गया। उसी दौरान शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए लाया गया। सीटी स्कैन के बाद बताया गया कि लगभग 17 जगह पर ब्लड की क्लाटिंग हुई है और सीवियर ब्रेन हेमरेज हुआ है। 

डॉक्टर ने क्या कहा?

आचार्य को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। डॉक्टर अरुण कुमार सिंह का कहना है कि गंभीर हालत में श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को इलाज के लिए लाया गया था। गंभीर हालात को देखते हुए प्रारंभिक इलाज के बाद उनको लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं दूसरी ओर अयोध्या के साधु संतों ने मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की है।

सत्येंद्र दास कब बने थे पुजारी?

सत्येंद्र दास अप्रैल 1992 में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी बने थे। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरा दी गई थी। सत्येंद्र दास ने रामलला की टेंट में भी पूजा अर्चना की थी। 2020 में जब रामलला टेंट से अस्थाई मंदिर में आए, तब भी सत्येंद्र दास मुख्य पुजारी थे और अब भव्य राम मंदिर में भी सत्येंद्र दास ही मुख्य पुजारी हैं।

अक्टूबर 2024 में भी बिगड़ी थी तबीयत

अक्टूबर 2024 में भी उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी, तब उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में भर्ती कराया गया था। पीजीआई के न्यूरोलॉजी वार्ड के प्राइवेट कक्ष में डॉक्टर प्रकाश चंद्र पांडे की देखरेख में आचार्य दास का इलाज चला था। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने उस समय भी बताया था कि आचार्य को कुछ न्यूरोलॉजिकल समस्या का अंदेशा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement