
लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में महिला की हत्या और रेप की कोशिश करने का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से महिला को अगवा कर मलिहाबाद में लूट, हत्या और रेप का प्रयास करने का आरोपी ऑटो ड्राइवर अजय द्विवेदी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। आरोपी अजय के ऊपर शुक्रवार को ही एक लाख रुपये इनाम घोषित किया गया था।
पीड़िता का मोबाइल फोन बरामद
जानकारी के अनुसार, पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आरोपी अजय द्विवेदी के पास से दिवंगत पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर अजय की मौत हो गई।
एक अन्य आरोपी गुरुवार को हुआ था गिरफ्तार
इस मामले में एक अन्य आरोपी दिनेश को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। दूसरे आरोपी अजय के साथ शुक्रवार शाम को मुठभेड़ हुई और पुलिस की गोली से आरोपी की मौत हो गई। आरोपी पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे। आरोपी पहले भी रेप के आरोप में जेल जा चुका था।
सात पुलिसकर्मी इसी मामले में गुरुवार को हुए थे सस्पेंड
इसी मामले में गुरुवार को आलमबाग थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आलमबाग के थाना प्रभारी कपिल गौतम, पुलिस चौकी बस स्टैंड के उप निरीक्षक राम बहादुर, रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक कमरुज्जमा, रात्रि ड्यूटी पर तैनात दो हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और विजया यादव, पीआरवी 4821 के कमांडर शिव नंद सिंह समेत दो पुलिसकर्मी, हेड कांस्टेबल पंकज यादव समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
अयोध्या की रहने वाली थी महिला
बता दें कि 32 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर अपहरण कर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। अयोध्या की रहने वाली महिला वाराणसी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के बाद चिनहट में अपने भाई के घर जा रही थी। उसके परिवार के मुताबिक, उसने बुधवार तड़के आलमबाग से एक ऑटोरिक्शा किराए पर लिया था, लेकिन चालक उसे मलीहाबाद ले गया। जहां पर उसने वारदात को अंजाम दिया।