
लखनऊ: यूपी के लखनऊ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने चर्च में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
क्या है पूरा मामला?
लखनऊ में धर्म परिवर्तन को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। लखनऊ के भरवारा क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की गई है। क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाया है कि घर के अंदर बनाए गए चर्च में धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और चर्च में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
क्षेत्र वासियों का आरोप है कि बड़ी संख्या में हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। राजधानी लखनऊ के छोटा भरवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का ये मामला है। लोगों को रेस्क्यू करने के बाद गोमतीनगर एक्सटेंशन की पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी ईस्ट लखनऊ पंकज कुमार सिंह का बयान सामने आया है।
जनवरी में गाजियाबाद से भी सामने आया था धर्म परिवर्तन का मामला
28 जनवरी को गाजियाबाद में एक महिला से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान साहिबाबाद के अर्थला की पीर कॉलोनी निवासी साकिब खान और उसके पिता अनीस अहमद के रूप में हुई थी, जिन्हें डीएलएफ कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। ट्रांस-हिंडन के पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।