Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रेटर नोएडा में 28 साल के लड़के ने 10वीं मंजिल से लगाई छलांग, कई महीनों से था परेशान

ग्रेटर नोएडा में 28 साल के लड़के ने 10वीं मंजिल से लगाई छलांग, कई महीनों से था परेशान

शिवम अपने जीजा के साथ ग्रेटर नोएडा की आवासीय सोसाइटी में रहता था और वह चार-पांच माह से परेशान था। पुलिस ने बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: October 30, 2024 13:15 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में एक आवासीय सोसाइटी में 28 वर्षीय एक युवक ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम ‘एआईजी रॉयल सोसाइटी’ की है जहां मूलरूप से आजमगढ़ के निवासी शिवम ने 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी । वह ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था।

4-5 महीने से था परेशान

बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच के अनुसार, शिवम अपने जीजा के साथ यहां रहता था और वह चार-पांच माह से परेशान था। उन्होंने बताया कि हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, ऐसे में सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है।

तकिए बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

वहीं, एक अन्य घटना में आज ग्रेटर नोएडा में तकिए बनाने वाली एक कंपनी में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग गई। गनीमत थी कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे इकोटेक-तीन पुलिस थाना क्षेत्र के उद्योग केंद्र-एक में प्लॉट नंबर-121 की है जहां तकिए बनाने वाली कंपनी के एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।

सूचना मिलने के 30 मिनट बाद स्थानीय पुलिस टीम और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जिसके बाद लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन कंपनी में भारी मात्रा में रखे कॉटन तथा फाइबर, लैपटॉप और अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

नोएडा के सेक्टर 74 में बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, जिंदा जला इलेक्ट्रीशियन

मोबाइल पर किसी से बात करती थी बेटी तो घरवालों ने कर दी हत्या, पुलिस के सामने रची गुमशुदगी की कहानी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement