
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के पेट में डॉक्टरों ने 17 साल पहले कैंची छोड़ दी थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का एक्स-रे कराया गया। वहीं एक्स-रे की रिपोर्ट मिलने के बाद महिला के पेट में कैंची होने की बात सामने आई, जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि महिला का 17 साल पहले ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से ही कैंची पेट में थी। वहीं घटना सामने आने के बाद महिला के पति ने गाजीपुर थाने में लापरवाही बरतने वाली डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
एक्स-रे कराने पर हुआ खुलासा
दरअसल, लखनऊ में एक महिला का एक्स-रे कराने के बाद उसके पेट में कैंची होने की बात सामने आई। इस घटना के बाद महिला के पति ने गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं KGMU में ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से कैंची को निकाला गया है। महिला के पति अरविंद पांडे ने शिकायत में बताया है कि उन्होंने 26 फरवरी 2008 को अपनी पत्नी को इंदिरानगर के 'शी मेडिकल केयर' में भर्ती कराया था। यहां डॉक्टर पुष्पा जायसवाल के द्वारा ऑपरेशन किया गया, जिससे उन्हें बच्चा पैदा हुआ। ऑपरेशन के कुछ समय बाद तक सब ठीक रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद महिला को विभिन्न प्रकार की समस्या होने लगी।
केजीएमयू में निकाली गई कैंची
पीड़ित ने शिकायत में आगे कहा है कि वह काफी लंबे समय से अपनी पत्नी का इलाज करा रहा था। इस बीच 23 मार्च 2025 को जब उसने अपनी पत्नी का एक्स-रे कराया तो पेट में कैंची होने की बात पता चली। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को केजीएमयू में दिखाया। यहां 25 मार्च 2025 को मेडिकल परीक्षण के बाद उनकी पत्नी को भर्ती कर लिया गया और 26 मार्च 2025 को ऑपरेशन के पश्चात पेट से कैंची निकाली गई। पीड़ित ने लापरवाह डॉक्टर पुष्पा जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें-
दोस्त को भाई मानता था, बीवी को ही लेकर हुआ फरार; पीड़ित ने कहा- '...मेरी भी लाश ड्रम में मिलती'
झूले पर बैठकर अश्लील हरकत कर रहा था कपल, ग्रामीणों ने देखा तो पहले कूटा फिर पकड़कर करा दी शादी