Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रेलवे प्लेटफार्म पर जमकर हुई चाकूबाजी, 1 यात्री की मौत, ट्रेन में सीट को लेकर हुआ था विवाद

रेलवे प्लेटफार्म पर जमकर हुई चाकूबाजी, 1 यात्री की मौत, ट्रेन में सीट को लेकर हुआ था विवाद

यूपी के रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद सीट पर बैठने को लेकर बताया जा रहा है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 05, 2024 12:49 IST, Updated : Dec 05, 2024 13:40 IST
घायल तौसिफ- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB घायल तौसिफ

अमेठी: जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म बीती रात एक एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व खूनी संघर्ष हो गया। इस सीट विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, इस विवाद में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। बता दें कि यात्री पर हमलावरों ने चाकू से हमला किया जिसके बाद हमलावर चलती ट्रेन से फरार हो गए।

Related Stories

3 भाइयों पर किया हमला

घटना अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घटी है। बताया जा रहा कि बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर दो यात्रियों के बीच विवाद हुआ था। दबंगों ने तीन सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला कर लहूलुहान कर दिया। दबंगों के हमले में घायल एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है, और तीसरे भाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है।जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में चाकूबाजी की इस घटना से हड़कंप मच गया।

मृतक अंबाला से वापस आ रहा था घर

जानकारी के मुताबिक, तौहीन बेगमपुरा एक्सप्रेस से अम्बाला से वापस अपने घर आ रहा था, लखनऊ से वो बेगमपुरा में सवार हुआ और हैदरगढ़ के पास ट्रेन में ही सीट पर बैठने को लेकर उसका सुल्तानपुर के रहने वाले पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन से विवाद हो गया जिसके बाद तौहीन ने अपने भाई तौसीफ और अपने सगे संबंधियों को स्टेशन पर बुला लिया। 

ट्रेन सुबह 9 बजे जब स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफार्म पर दोनों पक्षों में बवाल शुरू हो गया और देखते-देखते दूसरे पक्ष ने तीनों भाइयों को चाकुओं से गोद डाला। दबंगों के हमले में तीनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तौहीन की मौत हो गई, जबकि तालिम को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, तौसीफ का जगदीशपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तौसिफ पर भी हुआ वार

घायल तौसीफ ने बताया कि मेरा भाई अम्बाला से आ रहा था और उसने मुझे लेने के लिए स्टेशन बुलाया जहां उसे चाकू मारा गया। मैं ट्रेन में गया जहां मेरे भाई को चाकू लगी हुई थी इसके बाद गुस्से में मैंने पूछा कि किसने इसे मारा। इसके बाद मेरे सिर किसी चीज से वार किया गया। 

आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और राज्य की रेलवे पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा है।  इनके नाम पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन हैं, चारों सुल्तानपुर जिले के गांव गौतमपुर थाना लंभुआ के रहने वाले हैं। Amethi

Image Source : INDIA TV
आरोपी पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन

मृतक के परिजनों ने रेलवे पुलिस को तहरीर दी है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। राजकीय रेलवे पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर रही है।

(अमेठी से आलोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement