मैनपुरी टू बरेली.. बाबा के चोले में कितने पाखंडी? पानी और लौंग से कर रहे कैंसर-शुगर का इलाज
10 Jul 2024, 5:43 PMबाबा साकार हरि हो या बोतल वाले बाबा हों, बरेली के नल वाले बाबा हों हर बाबा की मोड ऑफ ऑपरेंडी एक ही है। हर कोई पानी को अमृत बता रहा है और इसके पानी से गंभीर बीमारियों को ठीक करने का दावा कर रहा है।