Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, डबल डेकर बस का हुआ भीषण एक्सीडेंट; 8 लोगों की मौत, 19 घायल

एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, डबल डेकर बस का हुआ भीषण एक्सीडेंट; 8 लोगों की मौत, 19 घायल

यूपी के कन्नौज जिले में एक डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 06, 2024 16:51 IST, Updated : Dec 06, 2024 20:07 IST
एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस।
Image Source : INDIA TV एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस।

कन्नौज: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक टैंकर और बस की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि टैंकर एक्सप्रेसवे पर पानी छिड़कने वाला था। वहीं इस टैंकर में तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टैंकर से टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस के अंदर से लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली जा रही थी बस

दरअसल ये हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले में हुआ है। आज दोपहर हुए इस दर्दनाक हादसे में डबल डेकर स्लीपर बस खाई में जा गिरी। हादसे की वजह से बस में सवार 8 यात्रियों की मौत हो गई और 19 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे यूपीडा के पानी छिड़कने वाले टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की नींद के कारण भरी दोपहर में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

कई थानों की फोर्स मौजूद

वहीं हादसे के बाद मौके से निकल रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपना काफिला रुकवाकर घायलों को बस से निकलवाया और यूपीडा सहित जिले के अलाधिकारियों को हादसे की सूचना दी। कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर मिश्राबाद गांव के पास हुये हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ व कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद हैं। 

एसपी ने दी हादसे की जानकारी

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 19 यात्री घायल हुये हैं। मृतकों व घायलों में ज्यादातर, लखनऊ व उसके आसपास के जिलों के रहने वाले हैं, जो रोजगार के लिये दिल्ली जा रहे थे। वहीं कन्नौज डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत भी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने जताया शोक

वहीं पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की। पीएमओ द्वारा 'एक्स' पर किये गए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की सहायता कर रहा है।’’ पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की भी मंजूरी दी है। पीएमओ ने कहा, ‘‘इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’ (इनपुट- सुरजीत कुशवाहा)

यह भी पढ़ें-

जो किसान आंदोलन कर रहे हैं, दिल्ली मार्च पर अड़े हुए हैं, आखिर उनकी मांग क्या है?

एक किलोमीटर आगे इंजन, पीछे-पीछे डिब्बे; बिहार में टला बड़ा हादसा, यात्रियों में मची चीख-पुकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement