Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Election 2024: 98 बार चुनाव हार चुके शख्स ने 2 जगहों से किया नामांकन, छोड़ दी थी अमीन की नौकरी; बताई दिलचस्प वजह

Lok Sabha Election 2024: 98 बार चुनाव हार चुके शख्स ने 2 जगहों से किया नामांकन, छोड़ दी थी अमीन की नौकरी; बताई दिलचस्प वजह

यूपी के लोकसभा चुनाव में आगरा से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल, 98 बार चुनाव हार चुके एक शख्स ने फिर से नामांकन दाखिल किया है। चुनाव लड़ रहे शख्स का कहना है कि वह 100 बार चुनाव लड़ना चाहता है और वह इसके बेहद करीब है।

Edited By: Amar Deep
Updated on: April 15, 2024 6:17 IST
हसनूराम ने दो जगहों से किया नामांकन।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA हसनूराम ने दो जगहों से किया नामांकन।

आगरा: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल जुटे हुए हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं, जो इस चुनाव में अपनी ताल ठोंक रहे हैं। वहीं आगरा से एक ऐसे प्रत्याशी का नाम भी सामने आया है, जो 98 बार चुनाव लड़ चुके हैं और अब 99वीं बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। दरअसल, आगरा के हसनुराम अंबेडकरी ‘धरती पकड़’ ने पहली बार 1985 में चुनाव लड़ा था। अब 98 चुनावी हार के बाद 78 वर्षीय हसनुराम अंबेडकरी ने इस लोकसभा चुनाव में भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मनरेगा मजदूर के रूप में अपना जीवन यापन करने वाले अंबेडकरी का कहना है कि ‘‘इस बार भी मुझे यकीन है कि मैं दोनों सीटों पर हार जाऊंगा। लेकिन, मेरा लक्ष्य 100वीं बार चुनाव लड़ना है और उसके बाद मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।’’

1985 में लड़ा पहला चुनाव

बता दें कि आगरा जिले की खेरागढ़ तहसील निवासी अंबेडकरी ने अपना पहला चुनाव मार्च 1985 में खेरागढ़ विधानसभा सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय के तौर पर लड़ा था। एक बार फिर से नामांकन दाखिल करने के दौरान उन्होंने कहा कि वह इस बार आगरा सुरक्षित सीट और फतेहपुर सीकरी सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। अंबेडकरी ने कहा कि ‘‘मैंने 1985 से ग्राम प्रधान, राज्य विधानसभा, ग्राम पंचायत, एमएलए, एमएलसी और लोकसभा के लिए चुनाव लड़ा है। मैंने भारत के राष्ट्रपति पद के लिए भी अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी लेकिन वह खारिज कर दी गई।" लगातार निर्दलीय चुनाव लड़ने और हारने के जुनून को लेकर प्रसिद्ध काका जोगिंदर सिंह ‘धरती पकड़’ के बाद अब इन्हें भी ‘धरती पकड़' का हिंदी उपनाम दिया गया है। बता दें कि जोगिंदर सिंह ने 300 से अधिक चुनाव लड़े थे जिनमें राष्ट्रपति चुनाव भी शामिल है। 

टिकट को लेकर उड़ाया मजाक

वहीं जब अंबेडकरी से पूछा गया कि किस बात ने उन्हें लगातार चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया तो उन्होंने बताया कि ‘‘मैंने वर्ष 1984 के अंत में आगरा तहसील में 'अमीन' की अपनी नौकरी छोड़ दी क्योंकि बसपा ने मुझसे खेरागढ़ सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने का वादा किया था।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘बाद में क्षेत्र में पार्टी के तत्कालीन संयोजक ने मुझे टिकट देने से इनकार कर दिया और उन्होंने मेरा मज़ाक उड़ाया कि ‘तुम्हें तुम्हारी बीवी भी वोट नहीं देगी, तो और कोई तुम्हें क्या वोट देगा।’’ अंबेडकरी ने कहा कि अपमान का बदला लेने के लिए उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ा और चुनाव परिणाम में उन्हें तीसरा स्थान मिला। आगे उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने यह साबित करने के लिए और अधिक चुनाव लड़ने की योजना बनाई कि मुझे भी लोगों से वोट मिल सकते हैं।’’ (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: इन फिल्मी सितारों पर भाजपा ने जताया भरोसा, '400 पार' में कैसी रहेगी भूमिका

Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने मंच से पुलिस अधिकारियों को दी धमकी, बोलीं- "औकात में रहो"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement