‘लव जिहाद विधेयक पारित नहीं हुआ’, जानिए पत्रकारों से ऐसा क्यों बोले राजा भैया?
30 Jul 2024, 9:39 PMराजा भैया से जब लव जिहाद के संबंध में सवाल किया, तो उन्होंने यह कहने से तनिक भी संकोच नहीं किया कि लव जिहाद नाम का कोई विधेयक पारित नहीं हुआ है, जबकि विधानसभा में मंगलवार को लव जिहाद का विधेयक पारित हो चुका है।