संपत्ति का बंटवारा हो या परिजनों के नाम करना हो, अब 5000 हजार में आराम से हो जाएगा सेटलमेंट, योगी सरकार का आदेश
06 Aug 2024, 2:11 PMउत्तर प्रदेश में अब संपत्तियों के बंटवारे पर या फिर परिजनों के नाम करने पर स्टाम्प शुल्क केवल 5000 रुपया लगेगा। योगी सरकार ने आम आदमी के ईज़ ऑफ़ लिविंग के लिए एक नई और सहुलियत भरी पहल की है।