Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: हार्ट अटैक से सात साल की बच्ची की हो गई मौत, सुनकर हो गए ना हैरान...ये सच है

यूपी: हार्ट अटैक से सात साल की बच्ची की हो गई मौत, सुनकर हो गए ना हैरान...ये सच है

यूपी के बागपत जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सात साल की बच्ची खेलते खेलते अचानक गिर गई और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 14, 2024 11:40 IST, Updated : Dec 14, 2024 11:40 IST
girl died- India TV Hindi
बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गुरुवार को एक निजी स्कूल की सात वर्षीय छात्रा, अपेक्षा कुमारी की स्कूल परिसर में खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना योगीनाथ विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, सरूरपुर में सुबह लगभग 11:30 बजे हुई, जब अपेक्षा अपने दोस्तों के साथ मैदान में खेल रही थी।

बताया गया है कि अपेक्षा पहली कक्षा की छात्रा थी। स्कूल के शिक्षकों के अनुसार, वह अन्य बच्चों के साथ मैदान में खेल रही थी और अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसके परिवार को सूचित किया। अपेक्षा के माता-पिता उसे तीन अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।

हार्ट अटैक से बच्ची की मौत

बागपत के एसएचओ, दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक को मृत्यु का कारण माना जा रहा है। इतनी छोटी बच्ची की हार्ट अटैक से मौत को देखकर डॉक्टर भी अचंभित हैं। पुलिस ने कहा कि घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और जांच जारी है।

स्कूल ने बयान किया जारी

वहीं छात्रा अपेक्षा के पिता, संदीप कुमार, बिजनौर में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। बच्ची अपनी मां और नाना-नानी के साथ सुरूरपुर कलां गांव, बागपत में रहती थी। स्कूल के एक शिक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "अपेक्षा एक बहुत ही सक्रिय और स्वस्थ बच्ची थी। इस प्रकार की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।" इस हृदयविदारक घटना से अपेक्षा का परिवार और स्कूल प्रबंधन दोनों शोक में हैं। स्कूल प्रशासन ने कहा है कि वह परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ा है और हरसंभव मदद करेगा।

(बागपत से पारस जैन की रिपोर्ट)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement