Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में जुटा भक्तों का हुजूम, 4 दिन में 65 लाख श्रद्धालु पहुंचे; टूटा प्राण प्रतिष्ठा के समय का रिकॉर्ड

अयोध्या में जुटा भक्तों का हुजूम, 4 दिन में 65 लाख श्रद्धालु पहुंचे; टूटा प्राण प्रतिष्ठा के समय का रिकॉर्ड

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को अयोध्या पहुंच रहे हैं। राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में रोजाना कम से कम 3 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाकर लगभग 18 घंटे कर दिया गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 30, 2025 21:18 IST, Updated : Jan 30, 2025 21:25 IST
ayodhya crowd
Image Source : PTI राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में लग रही भक्तों की कतारें।

अयोध्या: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद शाम से ही श्रद्धालुओं के अयोध्या आने का शुरू हुआ सिलसिला गुरुवार दोपहर बाद तक जारी रहा। भक्त राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन की इच्छा लिए रात से ही कतारों में खड़े दिखाई दिए। रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ नया कीर्तिमान भी बना रही है। रामलला के दरबार में भक्तों की भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि राममंदिर ट्रस्ट को व्यवस्थाएं बदलनी पड़ी।

सरकार द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक गत 96 घंटे में करीब 65 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं। भीड़ के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरी रात पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

प्रयागराज में स्नान के बाद रामनगरी पहुंच रहे श्रद्धालु

एक बयान के मुताबिक प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर स्नान करने के बाद श्रद्धालु सीधे रामनगरी पहुंच रहे हैं। तड़के चार बजे से ही सरयू के घाटों पर स्नान का सिलसिला शुरू हो जा रहा है और इसके बाद श्रद्धालु हनुमानगढ़ी व राम जन्मभूमि मंदिर का रुख कर रहे हैं। बयान के मुताबिक राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में रोजाना कम से कम तीन लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाकर लगभग 18 घंटे कर दिया गया है।

devotees crowd in ayodhya

Image Source : PTI
मौनी अमावस्या के दूसरे दिन भी अयोध्या में बंपर भीड़।

जिला प्रशासन को खुद निर्देश दे रहे CM योगी

  • बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अयोध्या जिला प्रशासन को समय-समय पर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। इसके मुताबिक-
  • राम जन्मभूमि मंदिर में पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है और मंदिर परिसर में चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी और स्वयंसेवकों को श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात किया गया है।
  • अयोध्या आने वाले मुख्य मार्ग के थाने और चौकियों के साथ रेलवे से संपर्क कर श्रद्धालुओं की संख्या का पूर्वानुमान भी लगाया जा रहा है।
  • भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोंडा, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और लखनऊ रोड पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाया गया है, ताकि भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को वहां रोका जा सके।

श्रद्धालुओं से की जा रही ये अपील

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या के नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा बुधवार शाम को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के आस-पास और गुरु गोविंद सिंह चौराहे पर लाउड स्पीकर के माध्यम से अपील की कि वे रेलवे स्टेशन कैंट के निकट बने आश्रय स्थल में ही ठहरें। यह अनुरोध श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।

शहर में अपर पुलिस महानिदेशक (लखनऊ जोन) एसबी शिरोडकर, आईजी प्रवीण कुमार, आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरण नैयर स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। राम जन्मभूमि परिसर में पुलिस अधीक्षक बलरामचारी को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा मानकों के अनुसार दर्शन कराया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से सिविल पुलिस, पीएसी के अलावा अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें-

VIDEO: महाकुंभ की घटना पर भावुक हुए सीएम योगी, आंखों से निकले आंसू

महाकुंभ में भगदड़ के बाद एक्शन में योगी सरकार, सभी VIP पास रद्द, मेले में नहीं जाएंगी गाड़ियां

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement