Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी पुलिस के 3 कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

यूपी पुलिस के 3 कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

गाजियाबाद पुलिस ने टप्पेबाजी के मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन यूपी पुलिस के सिपाही भी हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि तीनों सिपाहियों की तैनाती अलग-अलग जिले में थी।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Amar Deep Published on: August 30, 2024 14:00 IST
यूपी पुलिस के 3 कॉन्स्टेबल गिरफ्तार।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE यूपी पुलिस के 3 कॉन्स्टेबल गिरफ्तार।

गाजियाबाद: जिले की पुलिस ने टप्पेबाजी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस गिरोह में ना सिर्फ अपराधी शामिल थे, बल्कि खुद पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल थे। पुलिस ने टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे। ये तीनों पुलिसकर्मी किसी एक जगह पर नहीं बल्कि अलग-अलग जिलों में तैनात थे। वहीं पुलिस को इन आरोपियों के कब्जे से लूट के 8 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ अभी भी जारी है। 

कुल 6 आरोपी हुए गिरफ्तार

दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने यूपी पुलिस के तीन कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया है। ये खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि ये पुलिसकर्मी भी टप्पेबाजी गैंग के बदमाशों के साथ वर्दी में शामिल थे। तीनों पुलिसकर्मियों को आगरा, हापुड़ और गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरी गैंग का मास्टरमाइंड नदीम, जो कि एक हिस्ट्रीशीटर भी है, मेरठ का रहने वाला है। नदीप के साथ ही मिलकर इस गिरोह के अन्य सदस्य टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी नदीम विदेशी करेंसी को बदलने का काम करता था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

अलग-अलग जिलों में थी तैनाती

फिलहाल पुलिस की टीम ने तीन आरोपी पुलिसकर्मियों और तीन अन्य अपराधियों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों के कब्जे से पुलिस की टीम ने 8 लाख रुपये बरामद किए हैं। वहीं नदीम के अलावा जिन तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान संजय, सचिन शर्मा और अनिल के रूप में हुई है। आरोपी सिपाही संजय गाजियाबाद डायल 112 में तैनात था, जबकि दूसरा आरोपी सिपाही सचिन शर्मा आगरा में तैनात था और तीसरा आरोपी सिपाही अनिल हापुड़ में तैनात था। 

यह भी पढ़ें- 

UP Police Exam: भर्ती परीक्षा का चौथा दिन आज, एग्जाम सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बांके बिहारी मंदिर के सेवायत के घर लूट मामले का हुआ खुलासा, पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड; गिरफ्तार बदमाशों ने खोली पोल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement