वाह रे यूपी पुलिस! 8 साल पहले मरे व्यक्ति के खिलाफ फाइल कर दी चार्जशीट, दरोगा अब मुश्किल में
06 Sep 2024, 4:13 PMआरोपी राजपाल मौर्या ने अदालत में एक प्रार्थनापत्र दाखिल किया है जिसमें उसने विवेचक मुकेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि पूरी घटना झूठी है और उसे फंसाने के लिए मुकदमा लिखाया गया है