Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में 46 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी

यूपी में 46 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी

बीएल मीणा को उद्यान रेशम खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें होम गार्ड प्रमुख सचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं, दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 02, 2025 23:48 IST, Updated : Jan 03, 2025 6:22 IST
UP IAS Transfer
Image Source : INDIA TV यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने साल बदलने के साथ ही प्रशासनिक ढांचा भी बदल दिया है। नए साल पर यूपी में 46 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह वीजा पासपोर्ट सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। वहीं, एल वेंकटेश्वरलू को वर्तमान पद के साथ कई अन्य जिम्मेदारियों दी गई हैं।

वेंकटेश्वरलू को प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश, शासन-जनजाति विकास उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक, यूपी सिडको निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा-छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तरप्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।

 

राजेश कुमार सिंह बने होमगार्ड सचिव

राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है। बीएल मीणा को प्रमुख सचिव होम गार्ड के प्रभार से मुक्त किया गया है। वह उद्यान रेशम खाद्य प्रसंस्करण के प्रमुख सचिव बने रहेंगे। आलोक कुमार को सेकेंड प्रमुख सचिव हाथ करता एवं वस्त्रों उद्योग खादी एवं ग्रामोद्योग सार्वजनिक उद्यम प्राविधिक शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम उत्तर प्रदेश के प्रभाव से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।

किसे-कौन सा विभाग मिला?

नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभाव से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव प्रबुद्ध शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का प्रभार प्रदान किया गया। वहीं, वीणा कुमारी मीना प्रमुख सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभाव से मुक्त किया गया है। संजय प्रसाद को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव गृह गोपन वीजा पासपोर्ट सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।

अनिल गर्ग को स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रभाग से अवमुक्त किया गया है। हालांकि, वह सीनियर प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन प्रति भूमि विकास कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा उत्तर प्रदेश शासन अध्यक्ष पैक स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक बने रहेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement