Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नाबालिग से गैंगरेप की 4 युवकों को मिली रूह कंपाने वाली सजा, जज ने जुर्माना भी लगाया

नाबालिग से गैंगरेप की 4 युवकों को मिली रूह कंपाने वाली सजा, जज ने जुर्माना भी लगाया

आगरा में एक नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ गैंगरेप करने और धमकी देने वाले 4 युवकों को कोर्ट ने 20 साल के सश्रम कारावास की कड़ी सजा सुनाई है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jul 12, 2024 8:54 IST, Updated : Jul 12, 2024 8:54 IST
Gangrape, Agra Gangrape, Agra Gangrape Conviction
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL आगरा में नाबालिग से गैंगरेप के दोषियों को कड़ी सजा दी गई है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक नाबालिग लड़की के साथ 2 साल पहले गैंगरेप करने वाले आरोपियों को बेहद कड़ी सजा सुनाई है। आरोपियों को अब इतना लंबा वक्त जेल में गुजारना पड़ेगा कि उनकी रूह कांप जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगरा की एक विशेष अदालत ने एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले में 4 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जज ने इन चारों आरोपियों पर 1.68 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

आरोपियों ने बनाया था लड़की का अश्वील वीडियो

आरोपियों ने न सिर्फ लड़की से गैंगरेप किया था, बल्कि वारदात का अश्लील वीडियो भी बनाया था और धमकी भी दी थी। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) की विशेष अदालत की जज सोनिका चौधरी ने जुलाई 2022 के इस मामले में आरोपियों को किसी तरह की राहत नहीं दी। जज ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले मुकीम, इरशाद उर्फ उस्मान अली, इजरायल और मौसम को सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो, आईटी एक्ट एवं अन्य धारा के तहत दोषी पाते हुए 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। जज ने इस जघन्य वारदात के दोषियों पर 1.68 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया रेप

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, आरोपियों ने 21 जुलाई 2022 को नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से बारी-बारी रेप किया। आरोपियों ने नाबालिग के माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। अभियोजन पक्ष ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की का वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसपर सुनवाई पूरी होने के बाद यह सजा सुनाई गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement