Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कासगंज: दर्दनाक हादसे में 4 महिलाओं की मौत, देवउठनी एकादशी पर मिट्टी लेने गई थीं

कासगंज: दर्दनाक हादसे में 4 महिलाओं की मौत, देवउठनी एकादशी पर मिट्टी लेने गई थीं

यूपी के कासगंज जिले में मंगलवार को हादसा हो गया, जिसमें 4 महिलाओं की मौत हो गई। मोहनपुरा गांव में ये महिलाएं मिट्टी लेने गई थीं। इस दौरान मिट्टी का टीला धंसने से उसमें कई महिलाएं दब गईं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 12, 2024 16:36 IST
kasganj accident- India TV Hindi
Image Source : PTI घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और भीड़

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दीवार ढहने से उसके मलबे में दबकर 10 साल की बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, कासगंज में पुल निर्माण के लिए खोदी गई खाई से मिट्टी निकालते समय यह हादसा हुआ। महिलाएं देवउठनी एकादशी पर घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कासगंज के मोहनपुरा में मिट्टी का ढेर गिरने से हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से कई लोग दबे, 4 के शव बरामद

घटना मोहनपुरा में रामपुर और कटौर गांवों के बीच सुबह करीब 7 बजे हुई। रामपुर की महिलाएं और बच्चे पुल निर्माण के लिए खोदी गई खाई से मिट्टी लेने गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक राकेश भारती ने बताया, "चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन महिलाएं और 10 साल की एक बच्ची शामिल है।'' उन्होंने बताया कि नौ लोग अपने घर में देवउठनी एकादशी पर किसी समारोह के लिए मिट्टी खोदने गए थे और 10 फुट गहरी खाई में गिर गए। मिट्टी उनके ऊपर गिर गई। यह खाई इलाके में एक पुल निर्माण के लिए खोदी गई थी।"

5 को इलाज के लिए अलीगढ़ किया रेफर

उन्होंने कहा, "पांच लोगों का इलाज चल रहा है और बचाव कार्य अब पूरा हो गया है कासगंज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजीव अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि ये महिलाएं अपने घर पर किसी समारोह के लिए मिट्टी एकत्र करने गई थीं। मिट्टी इकट्ठा करते समय दीवार ढह गई। नौ घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से चार की मृत्यु हो गई। पांच घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।

CM योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया मंच X पर लिखा गया,'' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कासगंज के मोहनपुरा में मिट्टी का ढेर गिरने से हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।'' मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

ट्रेन का इंतजार कर रहे युवक को आया हार्ट अटैक, मौत के मुंह से ऐसे खींच लाया GRP कर्मी; देखें VIDEO

यूपी: 2 बेटों की हत्या के सदमे से मां की मौत, परिजनों ने SSP ऑफिस के बाहर रखा शव, मचा हड़कंप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement