प्रयागराज: उमेश पाल की हत्या के पीछे माफिया अतीक अहमद के गिरोह का ही हाथ: सूत्र
26 Feb 2023, 2:25 PMअब तक की जांच में ये बात तो बिलकुल साफ हो गई है की हत्याकांड के पीछे माफिया अतीक अहमद के गिरोह का ही हाथ है, अतीक गिरोह के शूटर्स मौके पर मौजूद थे। इस बात को भी पुलिस बगैर कैमरे के मान रही है।