Umesh Pal Murder: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी की फरियाद, सीजेएम कोर्ट ने प्रयागराज पुलिस से मांगी रिपोर्ट
28 Feb 2023, 7:50 PMअर्जी में कहा गया है कि पुलिस उनके बेटे एजम और अबान को घर से उठाकर ले गई है। उसके बाद से न तो उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई है और न ही उन्हें छोड़ा गया है। इस बाबत प्रयागराज पुलिस द्वारा भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। अर्जी में शाइस्ता परवीन ने कोर्ट से अपील की थी कि वे इस मामले में दखल दे।