VIDEO: '15 मिनट में भेजो सस्पेंशन लेटर, मैं 16वें मिनट में तुम्हारा भेजता हूं', मंत्री ने लगा दी अधिकारी की क्लास
15 Mar 2023, 10:55 PMयूपी के उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह हरदोई के बिलग्राम के सांडी रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां आलू किसानों ने उनसे काफी शिकायतें कीं और कर्मचारी भी अनुपस्थित मिला।